KSSSCI Lucknow Recruitment 2025: Recruitment for non-teaching posts in this institute of UP
निकली भर्ती 31 जनवरी तकही आवेदन कर सकते है
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले स्वायत्तशासी संस्थान कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू की गई थी एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से KSSSCI की ऑफिशियल वेबसाइट cancerinstitute.edu.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से नॉन टीचिंग के कुल 57 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड- II के लिए 10 पद, रिसेप्शनिस्ट के लिए 10 पद, स्टोरकीपर के लिए 10 पद, डायटीशियन के लिए 4 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के लिए 15 पद, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 4 पद, लाइब्रेरियन ग्रेड-2 के लिए 1 पद, तकनीकी अधिकारी (बायोमेड) के लिए 2 पद और उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी के लिए 1 पद आरक्षित है।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में स्टाफ बटन पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर भर्ती से सम्बन्धित Click here to apply पर क्लिक करें।
इसके बाद नए पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
KSSSCI Lucknow Recruitment 2025 Application Form link
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, बिना शुल्क जमा किये गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग आवेदन शुल्क 780 रुपये जमा करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।