CWC Recruitment 2025: Apply soon for Central Warehousing Corporation Recruitment
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (CWC) की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी और अकाउंटेट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इच्छुक और योग्य आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाकर फौरन इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक है। दरअसल, आगामी 12 जनवरी, 2025 को इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 179 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 40 पद मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल) पदों के लिए है और 13 मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 9 पद अकाउंटेट और, 22 अधीक्षक (जनरल) के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, 81 जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए और 2 अधीक्षक पद पर भर्ती की जाएगी।
ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले जनरल अभ्यर्थियों को 1350 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
CWC Recruitment 2025: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन मैनेजमेंट ट्रेनी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
अकाउंटेंट के रिक्त पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को बीकॉम/ बीए/ सीए की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इन पदों से जुड़ी अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता और अनुभव सहित अन्य की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर नोटिफिकेशन देखना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
CWC Recruitment 2025:सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन मैनेजमेंट ट्रेनी समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cewacor.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर Careers@CWC टैब पर जाएं। यहां, (2024CO25) विज्ञापन संख्या CWC/1-मैनपावर/DR/Rectt/2024/01” के सामने उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।