Trending Now

Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक? ये 5 उपाय दूर कर देंगे दरिद्रता

Rama Posted on: 2023-11-03 10:57:00 Viewer: 774 Comments: 0 Country: India City: Delhi

Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक? ये 5 उपाय दूर कर देंगे दरिद्रता Dhanteras 2023: Why buy salt on Dhanteras? These 5 measures will remove poverty

 

Dhanteras 2023: इस वर्ष धनतेरस 10 नवंबर (Dhanteras 2023 Date) को मनाया जाएगा. यह दिवाली (Diwali) के दो दिन पहले पड़ता है. धनतेरस पर सोना, चांदी, गोमती चक्र, पीतल के बर्तन, धनिया, झाड़ू आदि खरीदना शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखती हैं. क्या आप जानते हैं कि धनतेरस पर नमक भी खरीदना शुभ होता है? जी हां, धनतेरस पर आप नमक भी खरीद सकते हैं. जानते हैं धनतेरस के शुभ दिन नमक क्यों खरीदना चाहिए और नमक के कौन से उपाय करने चाहिए, जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. घर में धन-दौलत की कमी नहीं होगी.

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक?
धनतेरस के शुभ अवसर पर हर किसी को सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू खरीदने के साथ नमक भी जरूर खरीदना चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है. नमक खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आपके घर में सुख-समृद्धि और जीवन खुशहाल बना रहता है. धनतेरस के दिन नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें. नमक आप खुद के पैसों से खरीदें. किसी से उधार या कर्च लेकर ना खरीदें. किसी से नमक मांग कर ना लाएं. लाए हुए नए नमक को ही खाना बनाने के दौरान इस्तेमाल करें. इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. इस नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. दुख-दर्द, दरिद्रता आदि समाप्त होती है.

धनतेरस पर नमक के उपाय
1. जब आप धनतेरस पर एक नए नमक का पैकेट खरीदें तो उसी का इस्तेमाल घर के भोजन में करें. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.

2. यदि कुछ दिनों से परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, घर में क्लेश बढ़ रहा है तो लाए हुए नए नमक में से थोड़ा सा नमक पानी में डालकर इससे पूरे घर में पोछा लगाएं. घर में कई बार नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, जिससे इस तरह की समस्याएं होने लगती हैं. नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

3. घर के कोने में एक छोटी शीशे की कटोरी में नमक डालकर उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें. इससे धन-दौलत में कमी नहीं होती है. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है. नमक डालकर किसी कमरे में इस कटोरी को रख देने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है.

4. बच्चे को नमक वाले पानी से धनतेरस के दिन स्नान कराएं. इससे बच्चा बुरी नजर से बचा रहेगा. वह स्वस्थ भी रहेगा.

5. बिजनेस में नुकसान हो रहा हो, तो थोड़ा सा नमक हाथ में लें. इसे सिर पर तीन बार घुमाकर दुकान के बाहर फेंक दें. इससे बिजनेस फलेगा-फूलेगा, तरक्की होगी. इनकम भी अच्छी होने लगेगी.

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall