Singrauli News: You give us innocent children, we will give you capable citizens: Principal
Singrauli News: नन्हें भैया-बहनों के सर्वांगिण विकास के लिए सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय विन्ध्यनगर में शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया-बहन सम्मलित हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती जितेन्द्र कौर थापर-प्राचार्या, शा. विद्यालय शाहपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है। अध्यक्ष डाॅ सुशील सिंह चन्देल ने बच्चों के विकास में मातृ शक्ति के दायित्व की चर्चा की एवं उनका धन्यवाद किया।
विशिष्ट अतिथि ऊर्जांचल विभाग के विभाग समन्वयक बैकुण्ठ शाह ने शिशु नगरी कार्यक्रम के महत्व को बताया। विद्यालय के प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने पधारे अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुये कहा कि आप हमें अबोध बालक दें, हम आपको सुयोग्य नागरिक देंगे। इस विद्यालय में शिक्षा संस्कार के साथ-साथ जीवन मूल्य की शिक्षा दी जाती है। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखीं। भैया-बहनों ने विभिन्न एक्टीविटी जैसे अ से अः तक के गीत, विलोम शब्द, एक्शन वर्ड, स्कीप काॅउटिंग, माई सेल्फ,फलों के नाम इत्यादि मे भाग लिया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। प्रधानाचार्या ने अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।
इनकी भी रही उपस्थिति- श्रीमती अपर्णा सिंह-समाज सेविका, श्रीमती उषा सिंह-व्ही.एल.सी.सी. डायरेक्टर, आशीष सिंह-प्रभारी प्राचार्य शा. विद्यालय विन्ध्यनगर, श्रीमती आरती सिंह-समाज सेविका, विद्यालय की सह व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव, राजीव शर्मा-शिक्षक, शा. विद्यालय विन्ध्यनगर, देववर्त दत्ता-प्राचार्य अमलोरी विद्यालय, राजेश सिंह-प्रधानाचार्य, बैढन विद्यालय के साथ 210 अभिभावक एवं 225 भैया-बहन की उपस्थिति रही।