Singrauli News: Cyber ??security awareness campaign run by police department in Mayaram College
Singrauli News: मायाराम महाविद्यालय में मोरवा थाना के पुलिस अधिकारीगणों के द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया की सुरक्षा, फिशिंग, हैकिंग जैसी समस्याओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार से हमें किसी भी साइबर क्राइम के जालसाजी में नहीं फंसना चाहिए, किसी भी अवांछित काल को स्वीकार नहीं करना चाहिए एवं आपके साथ अगर किसी प्रकार का कोई जालसाजी होता है तो तत्काल भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अविनाश राय ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया एवं साइबर अपराध एवं सुरक्षा संबंधी इस प्रकार की आयोजन की आवश्यकता के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।