Singrauli News: 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी पकडाया

Rama Posted on: 2023-03-19 14:02:00 Viewer: 68 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी पकडाया Singrauli News: One accused caught with 400 grams of intoxicant ganja

चौकी खुटार थाना बैढ़न को मिली बड़ी सफलता ,नशे के विरुद्ध अभियान के तहत

Singrauli Mirror News: नशे के विरूद्ध लगातार जारी अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्ग दर्शन तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय देवेश कुमार पाठक व कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार उप.नि. अभिषेक पाण्डेय को मिली बड़ी सफलता 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी पकडाया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.03.23 चौकी में कार्यतहरीर दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम ललन तिवारी है चंदन सफेद रंग की धारीदार सर्ट एवं काला पेंट पहना है, पैदल मादक पदार्थ गाजा लेकर पिपराझांपी तालाब के पास में सुबह करीबन 9.00 बजे बिक्री हेतु लेकर जायेगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर समस्त आज्ञाधारक नियमों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ के दबिश दी गई जो 400 ग्राम गाजा आरोपी के कब्जे से जप्त की गई आरोपी से नाम पता पूछा तो वह अपना नाम 1 ललन तिवारी पिता सोबरन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी पिपराझापी थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) होना बतया जिससे मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 064/ 23 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष योगदान :- निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, सउनि आर.डी. वर्मा प्र.आर गुलाब सिंह गणेश मीना, अशोक प्रताप सिंह, आर. सुमित अम, मनीष पाण्डेय, राजेश यादव की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

  







Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!