Singrauli News: Jewelers Association protested against Kotwali police, blocked Tulsi Marg
घर मे घुसकर महिलाओ के साथ अभद्रता का भी कोतवाली पुलिस पर लगा आरोप
Singrauli News: सिंगरौली। कोतवाली थाना प्रभारी के लचर कार्याप्रणाली की वजह से मातहत पुलिस कर्मीयो द्वारा नियम क़ानून को बलायेताक पर रख कर सर्राफा व्यवसाइयो के ऊपर किये जा रहे हिटलरी पुलिसिया कार्यवाही से परेशान मुख्यालय के ज्वेलर्स संघ पुलिस के खिलाफ मुखर हो गये. गत दिवस तड़के 4 बजे व रात्रि 10 बजे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नौगई व गनियारी से दो सर्राफा व्यवसाइयो को उनके घर से उठाने व गृहणियों के साथ किये गये अभद्रता को लेकर सिंगरौली सर्राफा संघ के तत्वाधान मे आज वैढन मुख्यालय के सभी सर्राफा व्यवसायी धरना पर बैठ तुलसी मार्ग मे आवागमन बंद कर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
ग़ौरतलब हो कि कोतवाली पुलिस टीम 21 जनवरी की प्रातः 4 बजे भोर ग्राम नौगई से सुरेश सोनी के घर छापामार कार्यवाही कर उसके आलमारी मे रखें लाखों के सोने चांदी के जेवरात व 25000 नगदी के साथ सुरेश को उठाकर ले गयी थी और पत्नी द्वारा विरोध करने पर पुलिस द्वारा अभद्रता की गयी. पुलिस टीम ने दूसरा छापा रात 10बजे जिला मुख्यालय के गनियारी मे भरत सोनी पुत्र स्व कन्हैया लाल के यहाँ मारा और यहाँ भी हिटलरी अंदाज मे घर मे घुसे और चादर, कम्बल, रजाई फेंकते हुए भरत व उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया और यहाँ भी ज्वेलर्स के साथ भरत को उठाकर ले गये. बिना सबूत के कोतवाली पुलिस द्वारा दो दो ज्वेलर्स व्यवसाइयो को जबरन उनके घर से उठाने के बाद वैढन के सभी सर्राफा व्यवसायी आवेश मे आ गये. रात मे ही सर्राफा व्यापार संघ मण्डल सिंगरौली के जिलाध्यक्ष रविकांत सोनी के नेतृत्व मे तुलसी मार्ग मे धरना देकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया। नतीजन दूसरे दिन बुधवार को लामबंद सर्राफा व्यवसाई तुलसी मार्ग को बाधित कर धरने पर बैठ गये और पुलिस अधीक्षक से सम्बंधित पुलिस कर्मियों के कृत्य पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखें हुए हैँ।
मांग पूरी नही होने पर करेंगे अनिश्चित कालीन प्रदर्शन
अध्यक्ष रविकांत सोनी ने बताया कि पुलिस द्वारा घर मे घुसकर कर व्यापारियों के साथ अपराधियों की तरह किये जा रहे जुल्म को बंद करने, बिना ठोस सबूत के घर के अंदर ना घुसे और महिलाओ के साथ पुलीसिया अभद्रता पर रोक लगे। यदि किसी व्यापारी के यहाँ छपामार कार्यवाही की स्थिति बनती है तो साथ मे महिला पुलिस कर्मी हो, साक्ष्य अधिनियम के तहत किसी व्यवसायी के घर की तलाशी ली जाती है तो उसका दो गवाहों के समक्ष डिजिटल रिकार्डिंग हो, किसी एक व्यापारी द्वारा खरीदने पर दूसरे व्यापारी को परेशान ना किया जाय, पुलिस यदि किसी सर्राफा व्यापारी के यहाँ जाती है तो उससे पूर्व व्यापार मण्डल को सूचित करें, चोर द्वारा जिस व्यापारी को चोरी का सामान बिक्री की जाती है पहले उससे पूछताछ हो ना की अन्य व्यवसाइयो से.यदि एक सर्राफा व्यवसायी दूसरे व्यवसायी के बीच सोने चांदी का लेन देन होता है तो ऐसी स्थिति मे पुलिस द्वारा परेशान ना किया। जो भी व्यापारी चोरी का माल खरीदता है केवल उसके ऊपर कार्यावाही हो बाकि को परेशान ना किया व पुलिस ने जिस सुरेश सर्राफा व्यवसायी को उनके घर से उठायी है उनके खिलाफ आज तक एक भी आपराधिक रिकार्ड नही है ऐसे मे उनकी गिरफ्तारी निंदनीय है, उन्हें तत्काल छोड़ा जाय धरने पर बैठे उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, सचिव रामचंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष सचिन सोनी, संयुक्त सचिव मोहन सोनी, सूचना एवं मीडिया प्रभारी अश्वनी सोनी सहित भारी संख्या मे मौजूद व्यवसाइयो ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूर्ण नही होती है तो वह अनिश्चित कालीन धरना व हाई कोर्ट जाने हेतु बाध्य होंगे।
नये कोतवाल से नही संभल रहा थाना, शहर मे बढ़ा अपराध का ग्राफ
जन चर्चा है कि जब से टीआई अशोक सिंह परिहार कोतवाली मे पदस्थ हुए तब से क्षेत्र मे चोरी, मादक पदार्थो की बिक्री व अन्य अवैध कारोबार चरम पर है. क्षेत्र मे कोयला, कबाड़ , गांजा, हेरोइन, रेत निकासी व लगातार चोरी की घटनाये आम बात है. हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मे हुई 70 लाख की चोरी का तो आज तक कोतवाली पुलिस सुराग भी नही लगा पायी, चोरो को पकड़ना तो दूर.जबकि चोर गिरोह द्वारा आये दिन कोतवाली क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है. मादक पदार्थो की तस्करी तो किसी से छिपी नही है।