Trending Now

Singrauli News : लिपिक के सुसाइड मामले में स्टेनो, तकनीकी अधिकारी समेत पांच के खिलाफ अपराध दर्ज

Rama Posted on: 2025-01-16 11:16:00 Viewer: 166 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : लिपिक के सुसाइड मामले में स्टेनो, तकनीकी अधिकारी समेत पांच के खिलाफ अपराध दर्ज Singrauli News: Crime registered against five including steno, technical officer in clerk's suicide case

डीएफओ कार्यालय के लघुवनोपज में लिपिक शिवराज सिंह के दंपत्ति सुसाइड का मामला

Singrauli News : पिछले साल वन मण्डल कार्यालय के लघुवनोपज शाखा में पदस्थ लिपिक शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ सरकारी आवास बैढ़न में सुसाईड कर लिया था। जहां विवेचना उपरांत कोतवाली पुलिस ने वन विभाग में पदस्थ स्टेनो, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी समेत पॉच के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि वन विभाग के डीएफओ दफ्तर के लघुवनोपज शाखा में पदस्थ लिपिक शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ रेंज कॉलोनी बैढ़न के आवास में सुसाईड कर लिया था। जहां शिवराज सिंह ने सुसाईड के पूर्व दफ्तर में पदस्थ कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वन विभाग के लिपिक अपनी पत्नी के साथ सुसाईड किये जाने का मामला इतना गरमाया था कि वन महकमे में हड़कंप मच गया था। बर्खास्त लिपिक का सुसाईड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें वन विभाग के चार स्टाफ पर 25 से 50 लाख रूपये वसूली करने का आरोप लगाया था। इधर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले की विवेचना की। जिसमें जांच उपरांत दंपत्ति रजनी गुप्ता पति राकेश गुप्ता के अलावा सूर्य प्रकाश चौधरी पिता रामलाल चौधरी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, रावेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता बिहारी लाल पाण्डेय स्टेनो शाखा, मीरा मिश्रा पति श्रीपत मिश्रा के विरूद्ध धारा 306, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के नजरों में सभी आरोपी फरार हैं। इधर उक्त मामला दर्ज होने के बाद वन महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall