Singrauli News: Citation given to Superintendent of Police, Singrauli for successfully conducting Lok Sabha General Elections 2024.
Singrauli News : लोकसभा आम चुनाव 2024 का सफल समापन सिंगरौली जिले में कराने के लिए माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्रीमती निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली को सम्मानित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन में अनुकूल कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, सुरक्षा बलों की तैनाती, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जब्ती, बार्डर सुरक्षा, पेट्रोलिंग एवं सघन सर्चिग, निगरानी बदमाशों की धरपकड, स्थाई / गिरफ्तारी वांरटों की तामीली कराकर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव क्रियान्वित कराने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जाकर सम्मानित किया गया है।