Sidhi News: "National Tuberculosis Eradication" program concluded at Government Arts and Commerce College Majhauli
जागरूकता ही क्षय रोग का बचाव है: डॉ गीता भारती
Sidhi News: शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी के संयुक्त निर्देशन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी को पूरी तरह से समाप्त करना है। जिला कार्यक्रम समन्वयक विनोद तिवारी ने बताया कि यह बीमारी माइको बैक्टीरियम ट्यूबर क्लोसिस के कारण जनित होती है, जो फेफड़ों को प्रभावित करती है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ गीता भारती ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह एक राष्ट्रीय महामारी है, प्रतिरोधक क्षमता कम होने वाले व्यक्तियों में इसकी संभावना अत्यधिक होती है। जागरूकता ही इसका मुख्य उपाय है।
कार्यक्रम की समन्वयक अभिलाषा सिंह ने बताया कि थकान, बुखार, खांसी में खून का आना, सीने में दर्द बना रहना, लगातार वजन कम होना इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं। महाविद्यालय में 50 विद्यार्थियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। जिसमें दो के सिम्टम्स पॉजिटिव पाए गए। कार्यक्रम में उमा शंकर गौतम, प्रदीप कुमार पाण्डेय, अश्विनी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता कर सफल बनाया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो सुनील सिंह द्वारा किया गया।