Trending Now

sahdol news: माधव टाइगर रिजर्व में दहाड़ेगा बांधवगढ़ का बाघ, एक सप्ताह से चल रही थी तलाश, एक घंटे मे

Rama Posted on: 2025-04-03 15:00:00 Viewer: 124 Comments: 0 Country: India City: Shahdol

sahdol news: माधव टाइगर रिजर्व में दहाड़ेगा बांधवगढ़ का बाघ, एक सप्ताह से चल रही थी तलाश, एक घंटे मे Sahdol news: Bandhavgarh tiger will roar in Madhav Tiger Reserve, search was going on for a week, rescued in one hour

sahdol news: शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बुधवार को पतौर वन परिक्षेत्र से एक 5 वर्षीय नर बाघ का रेस्क्यू कर माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी के लिए रवाना किया है। यह बाघ पतौर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था जो अब माधव़ टाइगर रिजर्व में अपना नया क्षेत्र तैयार करेगा। बाघ के रेस्क्यू के लिए पार्क प्रबंधन ने पूर्व से तैयारी बना ली थी। बुधवार की सुबह पार्क प्रबंधन को पतौर वन परिक्षेत्र के पीएफ 188 बीट बगैहा में बाघ की लोकेशन मिली। सूचना मिलते ही फील्ड डायरेक्टर डॉ अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, एसडीओ व रेस्क्यू टीम प्रभारी अर्पित मेराल व विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी व 5 हाथियों की मदद से बाघ का रेस्क्यू प्रारंभ किया और लगभग 1 घंटे में सुरक्षित बाघ का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद बाघ का विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद वाहन से बाघ को माधव़ टाइगर रिजर्व के लिए रवाना किया गया।

ट्रक में लेकर शिवपुरी के लिए रवाना हुई टीम
रेस्क्यू टीम प्रभारी व वन परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मेराल ने बताया कि बाघ को माधव़ टाइगर रिजर्व भेजा जाना था। इसके लिए लगभग एक सप्ताह पूर्व से टीम बाघ की तलाश कर रही थी। इस दौरान सभी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। बुधवार की सुबह सही लोकेशन मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। सुबह लगभग 11.30 बजे से रेस्क्यू प्रारंभ किया गया और 12.30 बजे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। बाघ को रेस्क्यू ट्रक में लेकर टीम रवाना हो गई है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall