KGMU: King George Medical University has released recruitment for the post of Nursing Officer, apply by May 14
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर 2025 के पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक वेबसाइट पर www.kgmu.org पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 733 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 मई, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी 07 मई, 2025 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि इन पदों के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से आवेदन पत्र भेजने की जरूरत नहीं है। साथ ही पदों की संख्या को बढ़ाया जा घटाया भी जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
KGMU Nursing Officer Recruitment 2025: केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
स्टेप1: सबसे पहले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर “जॉब Opportunities पर जाएं।
स्टेप 3: यहां “Nursing Officer Recruitment 2025” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: “Apply Online” बटन पर क्लिक करें और नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी भरनी शुरू करें।
स्टेप 4: मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि ध्यान से भरें।
स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेज जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम
स्टेप 7: सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
स्टेप 8: आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभालकर रखें।
इससे इतर, एमपी में भी फूड सेफ्टी के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 अप्रैल, 2025 तक अप्लाई कर सकत हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से 120 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए एमपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।