Trending Now

पुलिस ने 11 आरोपियो से डेढ़ क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट

Rama Posted on: 2023-08-25 12:48:00 Viewer: 534 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

पुलिस ने 11 आरोपियो से डेढ़ क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट Police destroyed one and a half quintal Mahua Lahan from 11 accused

 

मिली जानकारी के अनुसार बाघाडीह में अवैध शराब बिक्री करने वालो के 11 आरोपियो के विरूद्व कार्रवाई करते हुए करीब 68 लीटर महुआ शराब कीमती 20,400 रुपये एवं 4 लीटर अग्रेजी शराब कीमती 3000 रुपये एवं 8 लीटर देसी प्लेन शराब कीमती 7000 कुल शराब 80 लीटर कुल कीमती 30,400 रुपये तथा 1.5 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया गया। इसके अलावा थाना क्षेत्र में धारधार तलवार के दम पर दहशत फैलाने वाले आरोपी प्रदीप कुमार साकेत पिता लाले प्रसाद साकेत को भी आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1)बी के तहत गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस द्वारा शुक्ररिया देवी पति दीपलाल केवट उम्र 28 वर्ष निवासी मझौलीडाड, कालीचरण बियार पिता रामकृपा बियार उम्र 42 वर्ष निवासी बाघाडीह, इलाकेदार रावत पिता बबन रावत उम्र 28 वर्ष निवासी बाघाडीह, सोनम बियार पति भैयाराम बियार उम्र 50 वर्ष निवासी, बुधिराम बियार पिता रामकृपाल बियार उम्र 35 वर्ष निवासी बाघाडीह, राधा केवट पति तेजलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी मझौलीडाड, चनकुवर बियार पति बच्चेलाल बियार उम्र 50 वर्ष निवासी बाघाडीह, लीलावती बियार पति गुल्लू बियार उम्र 25 वर्ष निवासी बाघाडीह, प्रदीप कुमार बैस पिता रामऔतार बैस उम्र 35 वर्ष निवासी कसर, प्रेमचंद साकेत पिता गंगा प्रसाद साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी पोड़ी थर्ड, विजय बहादुर बैस पिता बबुआराम बैस उम्र 42 वर्ष निवासी घिन्हागांव, प्रदीप कुमार साकेत पिता लाले प्रसाद साकेत उम्र 19 वर्ष थाना बरगवां के विरूद्व 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

रणनीति के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब भी पुलिस इन गांव में अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करने पहुंचती थी तो पुलिस के वाहनों को देख और वर्दीधारक पुलिस कर्मियों को देखकर ही आरोपी अपने घरों में ताला लगाकर निकल जाते थे। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले चार पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में इन गांव में भेजा, वही उसके पीछे पुलिस की 4 टीमों ने गांव में पहुंचकर रेड कार्रवाई की।

इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सिंह के नेतृत्व में उपनिरी. प्रियंका मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कृष्णेन्द्र सिंह, विशेषर प्रसाद, पकंज सिंह, राजेश सिंह परिहार, दीपनारायण केवट, प्रधान आरक्षक भगवानदास प्रजापति, राजकुमार विश्वकर्मा, अरुणेन्द्र पटेल, अनूप मिश्रा, केडी कुशवाहा, नूर आलम, अमजद खान, महिला प्रधान आरक्षक रामकली पनिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall