National News: Anil Vij lashed out at Owaisi for tearing the copy of Waqf Bill
National News : हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया। उन्होंने इसे गरीब मुसलमानों की भलाई के लिए उठाया गया अच्छा कदम बताया। विज ने औवेसी द्वारा संसद में वक्फ बिल की कॉपी फाड़े जाने की भी निंदा की।
सुर्खियों में बने रहने के लिए ओवैसी आमतौर पर ऐसी हरकत करते रहते हैं
मीडिया से बातचीत में विज ने कहा, ओवैसी आमतौर पर कोई न कोई ऐसी हरकत करते रहते हैं, जिससे वे सुर्खियों में बने रहें। उनका एकमात्र मकसद सुर्खियों में बने रहना ही है, इसलिए वे ऐसा करते हैं। भाजपा नेता ने बिल को पास करने में अपनाए गए नियमों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, “कानून विधि पूर्वक बनाया गया है। पहले बिल को पेश किया गया। इसके बाद सदस्यों ने कहा कि इसे जेपीसी में भेजा जाए। जेपीसी में सभी पार्टियों के नुमाइंदे शामिल थे। जेपीसी की तरफ से बिल पास हो जाने के बाद इसे लोकसभा में पेश किया गया। अब यह लोकसभा से भी पास हो चुका है।”
विज ने कांग्रेस को कानून उल्लंघन का इतिहास याद दिलाया
उन्होंने विपक्ष से सवाल किया, “इस प्रक्रिया को देखने के बाद कोई जरा मुझे ये बताए कि गलती कहां पर हुई? आखिर कानून का उल्लंघन कहां पर हुआ है?” विज ने कांग्रेस को कानून उल्लंघन का इतिहास याद दिलाया। उन्होंने कहा, “ये लोग कह रहे हैं कि कानून का उल्लंघन हुआ है, तो मैं बता दूं कि कानून का उल्लंघन तब हुआ था, जब इंदिरा गांधी ने रातों-रात आपातकाल लगा दिया था।
कानून का उल्लंघन तब हुआ था, जब देश को धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी घोषित कर दिया गया था
कानून का उल्लंघन तब हुआ था, जब एक करोड़ से भी अधिक लोगों की नसबंदी कर दी गई थी। कानून का उल्लंघन तब हुआ था, जब इस देश को धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी घोषित कर दिया गया था। लेकिन अब किसी भी चीज का उल्लंघन नहीं होता है। सब कुछ अपने निर्धारित नियमों के अनुरूप होता है। अब सब कुछ इस देश में लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत होता है। लोकतंत्र के परे इस देश में कुछ भी स्वीकार नहीं है।”
विज ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि अगर कहीं पर कुछ गलत हो, अवैध हो, अनियमित हो, तो उसके विरुद्ध सख्त रुख अख्तियार करते हुए कड़े कानून बनाए और सुनिश्चित करें कि इस तरह की स्थिति दोबारा से पैदा न हो।