Trending Now

Majauna Panchayat : मजौना पंचायत में जारी है दबंगों की मनमानी,जिम्मेदार बने तमाशबीन

Rama Posted on: 2023-07-24 13:22:00 Viewer: 287 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Majauna Panchayat : मजौना पंचायत में जारी है दबंगों की मनमानी,जिम्मेदार बने तमाशबीन Majauna Panchayat: The arbitrariness of bullies continues in Majauna Panchayat, the spectators become responsible

पंचायत में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार,कार्यवाही ना होने से जिम्मेदारों पर खड़े हो रहे सवाल

Majauna Panchayat : सिंगरौली, जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना में इन दिनों गांव के कुछ दबंगों की सरेआम मनमानी चल रही है आदिवासी सरपंच को मोहरा बनाकर गांव के कुछ दबंग लोग पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं तथा अन्य ग्राम वासियों के साथ दबंगई पूर्वक विवाद की स्थिति निर्मित की जा रही है पिछले दिनों तमाम शिकायतों के बाद जांच करने गई टीम के सामने शिकायत कर्ताओं से दबंगों ने जमकर विवाद किया था हाथापाई की गई थी जांच करने गए अधिकारी मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे थे जांच भी नहीं हो पाई हालत हो गई है कि दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए हैं तथा पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है रविवार की रात खवर लिखें जाने तक आंगनवाड़ी भवन का काम चलता रहा ग्राम वासियों की शिकायत पर जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

आखिर कौन दे रहा दबंगों को संरक्षण

जिस तरह से लगातार मजौना पंचायत में कुछ ग्रामवासी दबंगई पूर्वक भ्रष्टाचार कर रहे हैं तथा शिकायत करने वाले लोगों के साथ विवाद एवं मारपीट की जा रही है, शिकायत के बाद भी अधिकारी जिम्मेदार अधिकारी इन्हें भ्रष्टाचार करने वाले दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इन दबंगों को कौन संरक्षण दे रहा है क्योंकि वर्ष भर के अंतराल में तमाम शिकायतें हुई है लगभग 2 दर्जन से अधिक निर्माण कार्यों का हवाला देकर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की गई है किसी तरह से जांच टीम तो गठित की गई लेकिन दबंगों ने जांच बाधित कर दिया इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ऐसे में इन अधिकारियों पर भी अब तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

दबंगों को अभय दान देने से खड़े हो रहे तरह-तरह के सवाल

अब जिस तरह से लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले दबंगों को जिम्मेदार अधिकारी अभय दान देते जा रहे हैं ऐसे में अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर क्या वजह है कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है या तो जिम्मेदार अधिकारी इन दबंगों की रसूख के आगे नतमस्तक है या तो इन अधिकारियों की मिलीभगत से सारा खेल हो रहा है वजह चाहे जो भी हो लेकिन जिस तरह से लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं ऐसे में सवाल खड़ा होना स्वाभाविक है।

विवादित आंगनवाड़ी भवन का रविवार को रात भर चलता रहा काम

सूत्र बताते हैं कि एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण करने के नाम पर पूर्व सरपंच पति गोमती पाठक ने सिर्फ बुनियाद तक का कार्य करा कर समस्त राशि आहरित कर ली अब उसी अतिरिक्त कक्ष को बिना कोई प्रशासनिक अनुमति लिए गिरा कर उसी जगह पर पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है इस निर्माण कार्य के संबंध में ग्राम वासियों ने जनपद सीईओ देवसर से लेकर कलेक्टर सिंगरौली तक शिकायत की है तथा कार्य रुकवाने की मांग की गई है लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और नतीजा यह निकला कि रविवार को रात भर भवन निर्माण का कार्य चलता रहा।

इनका कहना है।
मुजौना पंचायत की शिकायत सामने आई है जांच टीम गठित की गई है गांव के कुछ लोगों द्वारा जांच करने गए अधिकारियों के सामने विवाद किया गया था इस वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई है आगे जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गजेंद्र सिंह नागेश
सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall