Trending Now

वाहन चेकिंग के दौरान 22.5 किलो चाँदी हुई जप्त

Rama Posted on: 2023-08-25 12:48:00 Viewer: 340 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

वाहन चेकिंग के दौरान 22.5 किलो चाँदी हुई जप्त 22.5 kg silver seized during vehicle checking

 

मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के मद्देनजर रखते हुए कल दिनांक 24.08. 2023 को कस्बा बरगवाँ मे दौरान वाहन चेकिंग जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक लाल रंग की नेक्शान कार क्रमांक यू.पी. 85 सी.एच. 4015 में दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में ज्वेलरी का व्यापार करने के लिए कस्बा बरगवा में घूम रहे है जो सूचना की तस्दीक हेतु उक्त कार को मय सवार व्यक्तियों विजय पाल सिंह एवं हेमन्त सिंह के थाना परिसर मे लाया जाकर जी.एस.टी. विभाग बैढन को अग्रिम कार्यवाही एवं परीक्षण हेतु जरिए टेलीफोन सूचित किया गया जी.एस.टी. टीम के अधिकारीगण विजय द्विवेदी एवं राज कुमार राय कराधान सहायक अधिकारी एवं वाणिज्यिक कर निरीक्षक बैढन द्वारा विजय पाल सिंह पिता स्व.बच्चू सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कच्ची सड़क खडयाई थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा (उ0प्र0) के पास रखे दो बैगों में चाँदी के आभूषणों के संबंध मे जॉच / तस्दीक की जाकर माल का तौल कराया गया, जो करीब 22.5 किलो ग्राम चाँदी के आभूषण पाये गये जी.एस.टी. टीम द्वारा माल को बैग सहित शीलबंद कर थाना के मालखाना मे सुरक्षित रखवाया जाकर अग्रिम वृत्तीय अन्वेषण की अनुशंसा की गई है जो उसके संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला आयकर अधिकारी बैढन, सिंगरौली को सूचना प्रेषित की गई है। स.उ.नि. रामनरेश शुक्ला, स.उ.नि. दीपनारायण केवट, स.उ.नि. पंकज सिंह, प्र.आर. 248 अमजद खान, प्र.आर. 273 अरूणेन्द्र पटेल, आर0 688 विकेश सिंह की उक्त कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका रही है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall