Singrauli News: Crime review meeting organized by the Superintendent of Police
Singrauli News : दिनांक 14 जून, 2024 को श्रीमती निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, कृष्ण कुमार पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, आशीष जैन, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी, राहुल कुमार सैयाम, एस.डी. ओ.पी. देवसर तथा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित हुए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा के दौरान थानावार तुलनात्मक भा.द.वि. के अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिन शीर्षो में विगत वर्ष की तुलना में कम कार्यवाही पाई गई, उनमें संबंधित थाना प्रभारी को अधिक से अधिक कार्यवाही करने व अपराधो के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आयोजित बैठक में धारा 363 भादवि के नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अधिक से अधिक अपहृत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी करें। वर्तमान में थानों में बीट सिस्टम को और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ मजबूत करने की आवश्यकता है, आरक्षक स्तर की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए ताकि घटित हो रहे अपराधों में अंकुश लगाया जा सके। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी रात्रि गस्त में कड़ाई से रात्रि में मिलने वालों को रोकेगें, टोकेगें। कोई समस्या में है, तो उसकी मदद करेगें और यदि कोई संदिग्ध मिलता है, तो उसके बारे में सघनता से जाॅच करेगें। ग्राम अपराध पुस्तिका का पुनः नए रुप से संधारण करेगें, ’अ’ वर्ग, ’ब’ वर्ग, ’स’ वर्ग, में विभाजित करेगें। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से पंचायत भवनो मे सीसीटीव्ही कैमरे लगवाये जाए। स्थाई वारंट की प्रथक फाईल तैयार करें एवं एस ओ पी के अनुसार तामीली के प्रयास किये जाए।
थानों में लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दूरस्थ थानों से बड़ी संख्या में आमजन जिला मुख्यालय में वरिष्ट अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत करते हैं। अतएव जिन शिकायतों में संज्ञेय अपराध का घटित होना पाया जाता है, तो उनमें तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करें। जमीन संबंधी विवादो की शिकायतों को प्रथक से संधारित करें ताकि आगामी समय में अभियान चला कर राजस्व अधिकारियोे के साथ शिकायतोे का मौके पर निराकरण कराया जा सके । थानो मे लंबित जप्ती माल का शीघ्रता निस्तारण कराये। एसटी एससी एक्ट के मामलो मे पीडित का जाति प्रमाण पत्र तत्काल प्राप्त कर राहत राशि हेतु प्रकरण भेजा जाए। पी ओ एस मशीन के माध्यम से ई -चालानी कार्यवाही अधिक से अधिक की जाए।
सभी राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) गंभीर अपराधो में प्रगति प्रतिवेदन समय पर भेजें। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार गौ-वंश का अत्याचार करने वालो के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों को एल-1 स्तर पर ही निर्धारित समयावधि में वैधानिक कार्यवाही कर पोर्टल पर प्रतिवेदन दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। एल-1 से बिना कार्यवाही एल-2 स्तर पर स्थानांतरण होने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
इसी प्रकार उच्च स्तर पर लंबित सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों, जिनमें पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही कर ली गई है, किन्तु आवेदक संतुष्ट नहीं है, उनमें विस्तृत प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। थानों में लंबित खात्मा एवं खारिजी को शीघ्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण कराने जाने हेतु निर्देशित किया गया।