Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal's Shaurya Jagran Yatra started
हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत करने हेतु शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ
शक्तिनगर, सोनभद्र : देश के शौर्यवान महापुरुष बलिदानियों, क्रांतिकारियों, सेनानियों के प्रेरणादायक इतिहास व शौर्य स्थानों के बारे में जानने तथा बलिदानी सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करते हुए शौर्य और गौरव का भाव जगाने की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ सोनभद्र जिले के शक्तिनगर में स्थित आदिशक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में मां जगदंबा व बजरंगबली की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के बाद शनिवार को हुई। जय श्री राम के नारों से समूचा ऊर्जांचल गूंज उठा।
मां ज्वालामुखी मंदिर के प्रधान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा द्वारा शौर्य जागरण यात्रा प्रमुख बजरंग दल काशी प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह व काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन भारत के हाथों विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल काशी प्रांत द्वारा 20 जिलों के 1400 गांवों में शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों का प्रतीक गौरव का भाव जागृत करने, हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जागृत करने, सामाजिक समरसता के प्रति संकल्पबद्ध होने, देशभक्ति संयुक्त हिंदू युवा आज देश की आवश्यकता है इस महत्व को हिंदू युवाओं को समझाने हेतु, युवा शक्ति को राष्ट्र के लिए उद्देश्य पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध करने के साथ ही हिंदू समाज में शौर्य और गौरव का भाव जगाने हेतु शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया है।
मां ज्वालामुखी मंदिर से शौर्य जागरण यात्रा शुभारंभ होकर पीडब्ल्यूडी मोड़ होते हुए खड़िया बाजार, बीना, ककरी, अनपरा आदि जगहों पर स्वागत उपरांत रेणुकूट में भव्य शौर्य सभा आयोजन उपरांत सोनभद्र मुख्यालय की तरफ रवाना हुई। सौर्य सभा में मुख्य वक्ता के रूप में गंगासागर दुबे ने अमर बलिदानों के गाथा एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर सारगर्भित पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। बजरंग दल प्रांत संयोजक एवं यात्रा प्रमुख सत्य प्रताप सिंह व विहिप प्रांत मंत्री कृष्ण गोपाल जयसवाल ने शौर्य जागरण यात्रा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। उपस्थित जनसमूह को संत घानानंद महाराज एवं आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर के प्रधान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा द्वारा आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख अविनाश सिंह, बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक आनंद जी, प्रांत सह समरसता प्रमुख राजेश सिंह, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, विहिप जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह, संदीप गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, मुकेश मिश्रा, अजय सिंह, रंजीत राय, विश्वजीत पाठक, साहब सिंह, विजय सिंह, राजन सिंह, रोशन मिश्रा, संदीप प्रजापति सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।