Trending Now

एनटीपीसी–विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण के साथ किया गया समापन

Rama Posted on: 2023-11-05 14:08:00 Viewer: 308 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

एनटीपीसी–विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण के साथ किया गया समापन Vigilance Awareness Week concluded with prize distribution in NTPC-Vindhyachal

एनटीपीसी विंध्याचल के सतर्कता विभाग विंध्याचल द्वारा उमंग भवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली, अरुण कुमार परमार एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजेश भारद्वाज एवं अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज उपस्थित रही।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना मे दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत कर्मचारियो व उनके परिवारजनों, बच्चो एवं संविदाकर्मियों/नागरिकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चो हेतु निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भ्रष्टाचार विरोधी मानव शृंखला भ्रष्टाचार विरोधी मार्च एवं वाद विवाद इत्यादि प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही कर्मचारियो एवं उनके आश्रित परिवार के लिए ऑनलाइन क्विज, सुझाव प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। इसके अलावा सप्ताह के अंतर्गत कर्मचारियो एवं संविदाकरों/नागरिकों हेतु सपथ समारोह, वेंडर मीट, पेनल डिस्कशन, सतर्कता वर्कशाप कराई गयी, इसके साथ ही वैढ़न एवं बनौली चौराहा मे भ्रष्टाचार निवारण से संबन्धित नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन कराया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली, अरुण कुमार परमार,विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज,अध्यक्षा, सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
तदोपरांत परियोजना परिसर में स्थित डीपीएस, डी-पॉल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा भ्रष्ट्राचार से संबन्धित विषय पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई, जिसे सभी दर्शकों ने सराहा।

इस अवसर पर सभी विभागो के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, विंध्याचल परिसर मे संचालित सभी स्कूलो के प्राचार्य एवं शिक्षकगण, परियोजना में कार्यरत कर्मचारियो के परिवार एवं प्रतियोगिताओ के विजेतागण उपस्थित रहे। अंत में सभी विजेताओ को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा एवं धन्यबाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास द्वारा किया गया।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall