Tiger Reserve: Total number of leopards in Kuno is 26 including Veera's two new cubs
मध्य प्रदेश में बनेगा नौवां टाइगर रिजर्व: सीएम यादव
Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य में नौवां टाइगर रिजर्व बनने वाला है। उन्होंने बताया कि माधव टाइगर अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। सीएम यादव ने बुधवार को पालपुर-कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा, धीरा और आशा के तीन शावकों को बाड़े से खुले जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए मुक्त किया। वहीं, कूनो नेशनल पार्क में 4 फरवरी को मादा चीता वीरा ने 2 शावकों को जन्म दिया हैं। इस पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर नन्हें शावकों की फोटो और वीडियो भी साझा की थी।
मोहन यादव ने आज संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वन्यजीव संरक्षण में मध्य प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माधव टाइगर अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्द ही राज्य का नौवां टाइगर रिजर्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की आबादी बढ़ेगी।
कूनो की पर्यटन के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि चीतों की पुनर्स्थापना से कूनो की पर्यटन के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले दो चीते खुले जंगल में छोड़े थे, जिससे वन्य जीवन में चीतों का पुनर्आगमन हुआ है। यह सौभाग्य है कि आज पांच चीतों को जंगल में छोड़ने का अवसर मिला है। कूनो नेशनल पार्क से अभी तक सात चीतों को जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ा गया है।
4 फरवरी को मादा चीता वीरा ने 2 शावकों को जन्म दिया
वहीं दूसरी ओर 4 फरवरी को मादा चीता वीरा ने कुनो नेशनल पार्क में 2 शावकों को जन्म दिया, इसकी जानकारी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की थी। उन्होंने नन्हें शावकों की फोटो और वीडियो भी साझा की।
भूपेंद्र यादव ने दी सभी को बधाई
उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा कि बसंत ऋतु की शुरुआत के साथ, कूनो की हवा में अंतहीन खुशी और उत्साह भर जाता है क्योंकि हम कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दो नए चीता शावकों के आगमन का स्वागत करते हैं ! दक्षिण अफ्रीका के त्सवालु कालाहारी रिजर्व से लाई गई मादा चीता वीरा, उम्र लगभग 5 वर्ष, ने आज 2 शावकों को जन्म दिया है और हम उनके द्वारा लाई गई आशा और भविष्य का जश्न मनाते हैं।
भारत एक स्थायी कल के लिए अपने वन्य जीवन का संरक्षण और सुरक्षा करना जारी रखेगा
एक्स पोस्ट पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि उन सभी को बधाई जो इस खूबसूरत पल को संजोते हैं और विशेष रूप से अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ की टीम को जो प्रोजेक्ट चीता के लिए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी जी भारत एक स्थायी कल के लिए अपने वन्य जीवन का संरक्षण और सुरक्षा करना जारी रखेगा।
आपको बता दें, अब कूनो में वीरा के नए दो शावकों को मिलाकर कुल 26 चीते हो गए हैं। इन चीतों की मॉनिटरिंग के लिए दो दल गठित किए गए हैं, जो छोड़े गए शावकों की निगरानी और सुरक्षा करेंगे।