The attackers entered the bullion shop and attacked, the matter reached the police station.
बैढ़न अंतरराज्ययीय बस स्टैंड बैढ़न गेट के सामने विनोद कुमार सर्राफ प्रतिष्ठान मे लगभग 4-5 की संख्या मे ऑटो चालको ने किया हमला, दुकान संचालक राकेश सोनी (सोनू ) गंभीर रूप से घायल, मामला पहुंचा कोतवाली थाना, चार हमलावरों में एक हमलावरको पुलिस ने किया गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी।
वही बताते हैं कि ऑटो रिक्शा चालक और सराफा दुकानदार में कहां सुनी को लेकर मामला बड़ा गया तो यह नौबत आ गयी है और वही नगर निगम प्रशासन और यातायात पुलिस के द्वारा लगातार समझाइस के बाद भी नियत स्थान पर न खड़ा करने को लेकर मामला सामने आया है।