Trending Now

Telangana-Chhattisgarh News: तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर, दो जवान घायल

Admin Posted on: 2024-09-05 13:42:00 Viewer: 189 Comments: 0 Country: India City: Raipur

Telangana-Chhattisgarh News: तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर, दो जवान घायल Telangana-Chhattisgarh News: Six Naxalites killed, two soldiers injured in an encounter on Telangana-Chhattisgarh border

Telangana-Chhattisgarh News: तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर गुंडाला-करकागुडेम वनक्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत छह नक्सली मारे गए। कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। वहीं दो जवानों को गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित राज ने बताया कि मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों की पहचान कुंजा विरैया, तुलसी, शुक्र, चालो, दुर्गेश और कोटो के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से लगे तेलंगाना के भद्रादि कोठागुडेम जिले और पिनपाका मंडल करकागुडेम वनक्षेत्र में तड़के हुई मुठभेड़ में ग्रे-हाउंड्स फोर्स के जवानों ने कमांडर लक्ष्मण सहित छह नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में तेलंगाना पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं, जिनमें से एक जवान की हालत गंभीर है। जवानों को भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को गुंडाला-करकागुडेम वनक्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर ग्रे-हाउंड्स फोर्स को बुधवार को ही सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जवान गुरुवार सुबह नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, जहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसके बाद घटनास्थल से छह नक्सलियाें के शव बरामद किए गए।

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अंदरुनी इलाकों में लगातार मुठभेड़ हो रही है और जवानों को इसमें सफलता भी मिल रही है। गौरतलब है कि बीते तीन सितंबर को दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे बसे गांवों के जंगल में मुठभेड़ हुई थी जिसमें जवानों ने नाै नक्सलियों को ढेर कर दिया था।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall