Trending Now

Sonbhadra News : महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में महात्मा गाँधी' और लाल बहादुर

Rama Posted on: 2024-10-02 11:34:00 Viewer: 97 Comments: 0 Country: India City: Pipri

Sonbhadra News : महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में महात्मा गाँधी' और लाल बहादुर Sonbhadra News : Mahatma Gandhi and Lal Bahadur in Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन किया गया

Sonbhadra News : महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर (सोनभद्र) में "राष्ट्रीय सेवा योजना" के संयोजन में 02 अक्टूबर 2024 को 'राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी' और पूर्व प्रधानमंत्री 'लाल बहादुर शास्त्री' जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ परिसर प्रभारी डाॅ प्रदीप कुमार यादव के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं द्वारा गाँधी जी और शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सदस्यों के स्वागत के साथ ही 02 अक्टूबर की तारीख को भारत और विश्व के लिए अविस्मरणीय बताया। आपने कहा कि आज गाँधी जी के जन्मदिन को विश्व स्तर पर "अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है जो गांधीवादी विचार की वैश्विक आवश्यकता को स्थापित करता है। परिसर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में गांधीवादी तरिके से ही वैश्वीकरण के चुनौतियों का समाधान हो सकने और एक त्रासदी मुक्त विश्व समाज के निर्माण पर बल दिया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ दिनेश कुमार ने गाँधी दर्शन में सामाजिक समरसता के सौन्दर्य पर प्रकाश डाला। डाॅ मनोज कुमार गौतम (समाजशास्त्र विभाग) ने गाँधी जी के 'सत्य के साथ प्रयोग' के व्यवहारवादी अनुप्रयोग पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। अभिषेक कुमार (बाणिज्य विषय) के विचार वैश्विक स्तर पर सामरिक चुनौतियों के समाधान में गाँधी जी के मानवतावादी विचार की प्रासंगिकता पर केंद्रित रही। छात्रा ज्योति ने स्वदेशी तकनीक के विकास के लिए गांधी दर्शन को अनुकरणीय बताया। डॉ प्रभाकर लाल कार्यक्रम अधिकारी ने गाँधी जी समान ही लाल बहादुर शास्त्री के राष्ट्र सेवा को रेखांकित किया और द्वय महापुरूषों के बताये राह पर एक कदम ही चलकर उन्हें याद करने का आह्वान किया। उपस्थित सदस्यों एवं सहभागियों के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अजय लक्ष्मी कार्यक्रम अधिकारी ने किया।

समारोह का समापन राम-धुन और राष्ट्र-गान गायन के पश्चात हुआ। आज ही परिसर में 17 सितम्बर से चल रहे 'सेवा पखवाड़ा 2024' का भी समापन हुआ। आयोजन में डॉ रागिनी श्रीवास्तव, डॉ महेश कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, डॉ रणबीर प्रताप सिंह, डॉ अविनाश कुमार दुबे, डॉ छोटेलाल प्रसाद, डॉ आनंद प्रिया सिंह, अमित कुमार सिंह, मनीष, पुष्पा, वर्षा, अंजली का योगदान सराहनीय रहा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall