Singrauli Police: Police arrested 3 smugglers of intoxicating Onrex cough syrup containing codeine.
आरोपी के कब्जे से 840 नग ऑनरेक्स कफ सिरफ एवं घटना में प्रयुक्त महेन्द्रा स्कॉरपियो वाहन सहित कुल 15,82,000/- का मशरूका किया जप्त
Singrauli Police : मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ के क्रय- विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिये जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विशेष अभियान एवं बार्डर क्षेत्र में सतत् निगाह तथा सघन चेकिग कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक, विन्ध्यनगर के पर्यवेक्षण में मिली बड़ी कामयाबी।
मिली जानकारी के अनुसार दिनाक 30.09.2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिसका नंबर सी.जी.11एम 8888 है जिसमें कोडीन युक्त नशीली कफ सीरफ लोड होकर उत्तरप्रदेश के रेनुकूट अनपरा से होते हुए आ रही है जो नवानगर से होते हुए कर्थुआ तरफ जाने वाली है। उक्त मुखबिर सूचना को थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर थाना में उपस्थित पुलिस स्टाफ को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया रेनुकूट अनपरा तरफ से नवानगर आने वाले मार्ग मे सीएमपीडीआई के पास पहुँचकर वाहन को मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी किया जाकर उत्तर प्रदेश तरफ से आने वाले वाहनो पर नजर रखी जाने लगी। करीबन आधा घण्टा बीत जाने के बाद मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसके पश्चात मार्ग को अवरुध्द कर उक्त स्कार्पियों वाहन को रोका गया। गाड़ी के रुकने के उपरांत गाड़ी के अंदर देखा गया तो कार में कुल 03 व्यक्ति बैठ हुए थे। व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम कमलेश कुमार शाह पिता रामलखन शाह उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माडा जिला सिंगरौली म0प्र0 तथा को ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मोहम्मद आसिफ कुरैशी पिता मोहम्मद अहमद कुरैशी निवासी कर्थुआ थाना जियावन का होना बताया जिसके बाद पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पात पूछने पर अपना गौतम सिंह खैरवार पिता विद्यापति सिंह खेरवार उम्र 40 वर्ष निवासी भर्रा थाना जियावन जिला सिगरौली म0प्र0 का होना बताया। वाहन तलाशी लेने पर पाया गया कि गाडी में सात कार्टून कोडीन युक्त नशीली कफ सिरफ पाई गई। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं कोडीन युक्त नशीली पाये जाने पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 458/2023 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रूट- आरोपी, उत्तरप्रदेश राज्य के रेनूकूट-अनपरा से होते हुये नवानगर के रास्ते कर्थुआ हेतु तस्करी हेतु जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बतया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अवैध मादक पदार्थ के क्रय- विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिये जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विशेष अभियान एवं बार्डर क्षेत्र में सतत् निगाह तथा सघन चेकिग कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है, जिसके फलस्वारूप यह सफलता हासिल हुई है। जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, एवं अन्य अवैध गतिवधियों के विरूद्ध इस प्रकार की निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे, सउनि बी.पी. कोल, पिन्टू राय, अरविन्द्र चतुर्वेदी, प्र.आर. जितेन्द्र सेंगर, दिलीप धाकड, प्रवीण सिंह, ज्ञानेश्वर पटेल, राजेश मरकाम, पंकज सिंह चौहान, श्यमाबती की उल्लेखनीय भूमिका रही है।