Trending Now

Singrauli News : एक सप्ताह के अंदर नियमों का उल्लंघन करने वाले 320 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध हु

Rama Posted on: 2024-07-10 13:40:00 Viewer: 201 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : एक सप्ताह के अंदर नियमों का उल्लंघन करने वाले 320 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध हु Singrauli News: Within a week, action was taken against more than 320 drivers who violated the rules

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम के द्वारा शहर के चौराहो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही एवं जागरुकता अभियान।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में एक सप्ताह के अंदर दिनांक 04-07-2024 से 10-07-2024 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 320 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर 1,10,000/- रूपये जुर्माना अधिरोपित किए जाने के साथ-साथ चलाया गया जागरुकता अभियान।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस टीम लगाया जाकर शहर के विभिन्न चौराहे जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कालेज तिराहा ,अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव, निम्न स्थानों पर यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक जो:

1. बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना।
2. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ कर वाहन चलाना।
3. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग।
4. वाहनों का नम्बर प्लेट निर्धारित मानक अनुरूप ना होना।
5. वाहनों में बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति के अनुमति के बिना परिवर्तन या मोडिफिकेशन कराना।
6. दो पहिया वाहनों या बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफिकेशन साइलेंसर लगाना।
7. शहर के अंदर निर्धारित गति का पालन न करते हुए तेज रफ्तार में वाहन चलाना।
8. रेड लाईट जम्प करना साथ ही शहर के अंदर युवा वर्ग द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय तेज रफ्तार एवं स्टंट ड्राइव करते हुए पाए जाना।
9. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करना।

उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही के साथ-साथ समझाइए भी दी गई एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

बॉडी वार्म कैमरे की निगरानी में हो रही चालानी कार्यवाही

वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बॉडीवार्म कैमरे की निगरानी में चलानी कार्यवाही की जा रही है बॉडीवार्म कैमरे के माध्यम से चालानी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है।

नो पार्किंग एवं सड़क पर खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर की जा रही कार्यवाही

शहर की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहन चालकों द्वारा वाहनों को खड़ा कर यातायात अवरोध किया जाता है ऐसे वाहनों पर भी व्हील लॉक लगाकर चालानी कार्रवाई यातायात पुलिस टीम के द्वारा माजन मोड़ से इंदिरा चौक तक मुख्य मार्ग में की जा रही है एवं स्थाई रूप से खड़े वाहनों को लगातार हटवाया जा रहा है। सिंगरौली पुलिस जिले वासियों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें आपका परिवार घर में आपका इंतजार कर रहा है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall