Singrauli News: Villagers accuse the ration dealer, they have not received ration for two months
शिकायत के बाद भी नहीं हुई जांच : सरपंच छमरछ संगीता कुशवाहा
Singrauli News: सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत छमरछ राशन दूकान का मामला सामने आया है कि कोटेदार द्वारा दो माह खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत छमरछ में शासकीय उचित मूल्य की दूकान महीने भर में अदा कदा खुलती है,ग्रामीणों कहना है कि विक्रेता जयसवाल द्वारा अगुठा लगवा लिया जाता है और खाद्यान्न वितरण के लिए दूसरे तीसरे महीने में कहता है ले जाना,जब जाते हैं तो दूसरे महीने भी नहीं मिल पाता। हलाकी इसकी शिकायत सरपंच प्रतिनिधि शारदा कुशवाहा द्वारा जिला मुख्यालय में खाद्य अधिकारी को लिखित सूचना भी एक माह पूर्व दिया जा चुका है किन्तु आज तक कोई जांच जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है।
सरपंच प्रतिनिधि शारदा कुशवाहा का कहना है कि आज दिनांक 27/3/25 को राशन दूकान पर सभी ग्रामवासी के साथ बैठा हूं कोटेदार को यहां से तत्काल हटाया जाय और गरीबों की राशन वितरण कराया जाय,एसडीएम देवसर को फोन के मध्यम से सूचना दे दिया गया है,अगर इस योर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो मैं सुबह मेन रोड पर धारना प्रदर्शन करुंगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। हमारे पंचायत की जनता को दो माह से गल्ला नहीं मिला,कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवा लिया जाता है और फिर गल्ला नहीं दिया जाता जिसकी शिकायत जनता ने हमें कई बताया है उक्त शिकायत की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचना दे चूके हैं किन्तु नतीजा सिफर रहा।