Singrauli News: Under the joint aegis of Gongpa and OBC Mahasangh, a demonstration and memorandum was presented regarding various problems of the Sarai region.
Singrauli News: जिले के सरई नगर परिषद मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व ओबीसी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में महासंघ कार्यालय के सामने सरई क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ को लेकर धरना-प्रदर्शन व राष्ट्रपति,राज्यपाल, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम तहसीलदार के हाथो ज्ञापन सौपे कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अजय प्रताप सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद, रुपनारायण सिंह पोया राष्ट्रीय संगठन सचिव गोंगपा,सुनील कुमार जायसवाल संस्थापक व राष्ट्रीयअध्यक्ष ओबीसी महासंघ(रजि.),प्रदेश सचिव उपेंद्र सिंह सोठिंया,राय सिंह मरावी जिला पंचायत सदस्य, सुरेंद्र प्रजापति पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जगधारी सिंह टेकाम व कुंवर सिंह परस्ते सरपंच एडवोकेट रामसिया जायसवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही अजय प्रताप सिंह बोले की सरई समेत सम्पूर्ण जिले मे लगातार आदिवासियों पर अत्याचार पढ़ रहा है उसका जिम्मेदार कौन है यही गोंड सिंचाई परियोजना मे करोड़ो रूपये भाजपा के सरकार खा गया आज तक परियोजना जगह तय नहीं कर पाया व भाजपा का नल जल योजना पूरी तरह फेल रहा वही सरई मे आज तक पिछड़े क्षेत्रों मे गिनती हो रही है जिसका जिम्मेदार कौन है।
वही कार्यक्रम मे सुनील कुमार जायसवाल बोले की सरई क्षेत्र मे लगातार पिछड़े दलितो आदिवासीयों पर अन्याय अत्याचार बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए हम सब को दलो, संगठनो से ऊपर उठकर एक होना होगा जब जाकर हक अधिकार मिल पायेगा सरई नगर परिषद, तहसील ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो, वन विभाग व सरई थाना अगर हमारी मांगो को 15 दिवस के अंदर पूरी नही की जाती है तो ओबीसी महासंघ व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत सभी सामाजिक संगठनों व राजनैतिक पार्टियों के साथ मिलकर विशाल धरना-प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन हड़ताल आंदोलन करेंगे जिसका संपूर्ण जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।