Singrauli News: Transport Department actively participated in the “Har Ghar Tiranga” campaign
बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टरों, कारो में स्टीकर लगाकर आज जनो को किया गया प्रोत्साहित
Singrauli News: सिंगरौली। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जनसामान्य में उत्साह और देशभक्ति के साथ स्वाधीनता दिवस मनाये जाने हेतु हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताः स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान आरंभ किया गया है। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है।
कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में जिले में संचालित समस्त विभाग अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने “हर घर तिरंगा“ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया है। विभाग ने अपने कार्यालयों और वाहनों पर स्टिकर लगाकर, आम जनता को झंडे वितरित करके और जागरूकता अभियान चलाकर इस अभियान में योगदान दिया है. विभाग ने बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टरों, कारों और मोटरसाइकिलों पर स्टिकर लगाकर जागरूकता फैलाई है. परिवहन विभाग ने आम जनता को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है।