Singrauli News: Today is the first Monday of the month of Sawan, devotees arrived to visit the Shiva temple
Singrauli News: सावन माह के पहले सोमवार को सिंगरौली जिले के एनसीएल बीना परियोजना परिक्षेत्र स्थित कोहरौल शिव मंदिर में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचे। सुबह 4 बजे से ही भोलेनाथ के दर्शन करने बीना, मिश्रा, भैरवा, चंदूआर, घरसड़ी, बरवानी गांव से सैकड़ों भक्त दर्शन करने पहुंचे।
शिव मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि यह मंदिर 60 वर्षों पहले बना था। 1960 में क्षेत्र में जब रिहंद बांध का निर्माण हुआ, तब शिवलिंग बांध क्षेत्र में नौका गांव में था। इस दौरान जब पूरा क्षेत्र डूब गया तो स्थानिस कृष्ण बिहारी सिंह और पंडित वेदांती प्रसाद दुबे ने पानी से शिवलिंग निकाल कर मंदिर बनवाकर शिवलिंग की स्थापना की।
पुजारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर यहां मेला भी लगता हैं, जिसमें सिंगरौली जिले के सैकड़ों गांवों से लोग आते है। सावन माह के पहले सोमवार को यहां बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया है।