Trending Now

Singrauli News : कोतवाली क्षेत्र में चोर हुए बेख़ौफ़, 24 घंटे के भीतर हुई दो चोरियां, आम लोगों में दहश

Rama Posted on: 2024-10-30 11:43:00 Viewer: 114 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : कोतवाली क्षेत्र में चोर हुए बेख़ौफ़, 24 घंटे के भीतर हुई दो चोरियां, आम लोगों में दहश Singrauli News: Thieves became fearless in the Kotwali area, two thefts happened within 24 hours, panic among the common people

Singrauli News : सिंगरौली : जिले में भले ही पुलिस गस्त करने का दावा करती है लेकिन पुलिस के दावे उस समय खोखले साबित होते हैं जब थाने के बगल में ही चोरी की वारदात हो जाती है। चोर बेखौफ होकर कोतवाली के बगल से पिकअप वाहन के दो पहिए तो वहीं मंदिर के बाहर खड़ी बाइक चोर लेकर फुर्र हो जाते हैं लेकिन पुलिस को कानों कान हवा तक नहीं लगती। वहीं शहर में चर्चा है कि पुलिस गस्त के नाम पर सरकारी डीजल पी रही है। शहर में नाम मात्र के लिए पुलिस ग्रस्त का दिखावा करती है और सरकारी डीजल में खेल कर रही है। हालात भी बयां कर रहे हैं कि पुलिस रात भर चैन की नींद सोती है और चोर रात भर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजान देते हैं। कोतवाली के बगल में चोरी की वारदात से आम लोगों में दहशत फैल गई है।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो चोरियों ने पुलिस गस्त की पोल खोल दी है। शहर में अपराधों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता है। बीती रात पुलिस गस्त करती रहती है और चोर कोतवाली के बगल में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये जबकि दिन दहाड़े शिव धाम मंदिर में दर्शन करने गए राज द्विवेदी की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां शातिर चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए चोरों को पकड़ने का दावा जरूर कर रही है लेकिन पुलिस के दावों से लोगों का भरोसा उठ चुका है। सूत्रों का दावा है कि कोतवाली प्रभारी और उनके मातहत अमर अकबर और एंथोनी के नाम से मशहूर कारखास दिन रात अवैध वसूली करते हैं। साथ ही गस्त करने की बजाय रात भर जिन रास्तों से शराब, गांजा, हेरोइन, कोयला, कबाड़ और डीजल निकलता है वहां चौकसी करते हैं, यही वजह है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं लगती।

दावों की खुल रही पोल

कोतवाली पुलिस भले गस्त का दावा करती है लेकिन चोरी की घटनाओं ने उनके दावों की पोल खोल कर रख दिया है। वही चोरों को पकड़ने के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने बड़ी चोरियों खुलासा करने में असफल रही है। पुलिस गस्त के बीच लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है। लोगों का पुलिस से भरोसा उठना नजर आ रहा है। तो वही चर्चा है कि पुलिस अवैध कामों में व्यस्त है और अवैध वसूली करने में जुटी है। रात का गस्त तो सिर्फ सरकारी डीजल पीने का बहाना है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall