Singrauli News: The Joint Business Board submitted a memorandum to the Minister in charge regarding the commercial plaza
प्रशासन एवं ननि के अधिकारियों पर ज़बरन खाली कराये जाने का लगाया आरोप
Singrauli News: संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केशरी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिले के प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके को व्यवसायिक प्लाजा के दुकानदारों से संबंधित सौंपा गया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष अभिलाष जैन, सचिव अजय जायसवाल, हरिदास गुप्ता, सोनू वर्मा मौजूद रहे। प्लाजा से संबंधित मौखिक भी चर्चा की गई तथा प्लाजा के आगे एवं पीछे जगह खाली है, उसी में पक्की दुकान बना कर दी जाय। क्योकि टीन सेड की दुकान दुकानदार लेने को तैयार नही है क्योकि दुकानों में कीमती सामान होता है। चोरी होने की संभावना हमेशा बनी रहेगी। इसलिए दुकान पक्की ही चाहिए।
यह भी आरोप लगाया कि यहां का प्रशासन एवं ननि के अधिकारी व्यापारियों को बल पूर्वक व्यवसायिक प्लाजा गनियारी से खाली करा दिया। व्यापारियों के लाखों रूपये फर्नीचर व साज-सज्जा में डूब गया। इसकी भरपाई प्रशासन नही करने को तैयार है। नगर निगम के अधिकारी केवल मौखिक आदेश दे रहे हैं। किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच रहे हैं।
इस दौरान मंत्री ने आश्वस्त भी किया कि किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त दुकान कब बना कर देंगे, जल्द निर्णय लेकर दुकानदारों को लिखित दिया जाय। ताकि भविष्य में जिसकी जहां दुकान थी उसके हिसाब से दुकान मिल सके।