Trending Now

Singrauli News: बुधेला में मारपीट कर भतीजे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Rama Posted on: 2025-01-10 12:57:00 Viewer: 193 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: बुधेला में मारपीट कर भतीजे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार Singrauli News: The accused who killed his nephew by beating him in Budhela has been arrested

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भापुसे) द्वारा दिनांक 09.01.25 को ग्राम बुधेला में मारपीट कर हत्या करने के बाद फरार आरोपी बसंत शर्मा की तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे धाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार व पुलिस टीम को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्तहुई।

मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 09.01.25 को सूचनाकर्ता अंजली शर्मा पुत्री स्व. अशोक कुमार शर्मा उम्र 18 वर्ष सा. बुधेला चौकी खुटार थाना बैढ़न द्वारा आरोपी बसन्त शर्मा निवासी बुधेला द्वारा उसके बड़े भाई आलोक शर्मा की मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना का आरोपी बसन्त शर्मा घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपी बसन्त शर्मा की पता तलाश हेतु पुलिस टीमे बनाई जाकर आरोपी की तलाश की गई जो आरोपी बसन्त शर्मा पिता रामसुन्दर शर्मा उम्र 55 वर्ष को अमलोरी से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो अपने भतीजा आलोक शर्मा की पुराने जमीनी विवाद के कारण डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी बसंत शर्मा के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने से आरोपी को दिनांक 09.01.25 को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्रवाई में निरी.अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय,उनि साहवलाल सिंह, सउनि राजेश मिश्रा, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी,सउनि प्रेमसागर पटेल,सउनि विश्वनाथ रावत, प्रआर गणेश मीणा,राय सिंह, गजराज सिंह, कुलदीप शर्मा,आर. प्रदीप राठौर, गौरव यादव, अभिषेक कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall