Singrauli News: Superintendent of Police honored the self-defense group
स्वयंसिद्धा विशेष अभियान के तहत बालिकाओं को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने पर हुई टीम सम्मानित
Singrauli News : सिंगरौली पुलिस मुख्यालय भोपाल की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे विशेष आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण अभियान स्वयंसिद्धा में उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने पर सेल्फ डिफेंस ग्रुप टीम को सम्मानित किया गया। सेल्फ डिफेंस ग्रुप की ट्रेनर सुश्री खुशबू साकेत, सुश्री वंदना प्रजापति, सुश्री अर्पिता बिस्वास, सुश्री रूपा साकेत, सुश्री कुसुम कली वैश्य सहित सेल्फ डिफेंस ग्रुप के सीईओ श्रीमती नम्रता सिंह एवं तकनीकी निदेशक गणेश सिंह विशाल को सिंगरौली जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के कर कमलो से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने सेल्फ डिफेंस टीम को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि और भी सक्रियता के साथ ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को स्कूल के अलावा भी पार्कों में, ग्रामीण अंचलों, चौराहों नुक्कड़ों पर पहुंच कर बालिकाओं को विशेष अभियान स्वयंसिद्धा के तहत आत्मरक्षा की बारीकी तकनीक ऑन द स्पॉट प्रशिक्षण देकर आत्म बल बढ़ाना कर सशक्त बनाना है। जिससे वह विषम परिस्थिति में अपना आत्मरक्षा करने में सक्षम हो।