Singrauli News: Suhasini Sangh distributed assistance amount and umbrella for promotion of cow shelter.
Singrauli News : एनटीपीसी विंध्याचल मे संचालित स्वयं सेवी संस्था सुहासिनी संघ अपने जन कल्याण कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो एवं गरीब परिवारों की विभिन्न तरीके से मदद करती रहती है। इसी कड़ी में सुहासिनी संघ द्वारा दिनांक- 31.07.2024 को ग्राम- बिरकुनिया के श्रीराम गौ-शाला में कार्यरत श्रमिकों को बरसात के मौसम को देखते हुये छाता एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, जिसे प्राप्त कर उपस्थित जनसमुदाय बड़े ही उत्साहित हुये। साथ ही सुहासिनी संघ द्वारा गौ-शाला के संवर्धन हेतु रुपेय 15000/- की राशि का चेक भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती सरोजा फणि कुमार, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सारिका चतुर्वेदी,महासचिव सुहासिनी संघ श्रीमती शिल्पा कोहली के साथ-साथ सुहासिनी संघ की वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्याएँ मौजूद रहीं। इसके अतिरिक्त गौ-शाला के संरक्षक एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहें। सुहासिनी संघ द्वारा श्रीराम गौ-शाला के श्रमिक छाता एवं खाद्य सामग्री पाकर काफी प्रसन्न दिखे। साथ ही श्रीराम गौ-शाला के संरक्षक द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया गया।