Trending Now

Singrauli News: सिंगरौली पुलिस द्वारा सभी पुलिस इकाईयों में चलाया गया सफाई अभियान

Rama Posted on: 2024-10-02 11:34:00 Viewer: 115 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: सिंगरौली पुलिस द्वारा सभी पुलिस इकाईयों में चलाया गया सफाई अभियान Singrauli News: Singrauli police launched cleanliness drive in all police units

Singrauli News: विशेष सफाई अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन परिसर, समस्त पुलिस थाना, पुलिस चौकिया एवं पुलिस आवासीय परिसरों में चलाया गया सफाई अभियान। दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंर्तगत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली द्वारा सभी पुलिस इकाईयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर कार्यालयीन रिकार्ड को व्यवस्थित करने संबंधी निर्देश दिये गये।

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत सम्पूर्ण पुलिस इकाईयों में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एवं थाना विंध्यनगर में सफाई अभियान में सहभागिता कर श्रमदान किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय की साफ सफाई के उपरांत समस्त कर्मचारीयो अधिकारियों को अपने कार्यालय, आवासीय परिसर में हर समय साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि शासकीय परिसरों में सदैव स्वच्छता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित रहें।

इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस कार्यालय एवं थानों के परिसरों एवं पुलिस आवासीय परिसरों में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के सभी कार्यालयों एवं थानों के भवनों में साफ सफाई के पश्चात पुनः फाइलों एवं रिकॉर्ड दस्तावेजों को निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित तरीके से रखा गया।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall