Singrauli News: Singrauli MLA reached Urti Gaushala and performed Govardhan Puja
Singrauli News : सिंगरौली। प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष गौसंरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में आज गौवर्धन पूजा के उपलंक्ष्य में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह के द्वारा उर्ती में स्थित गौशाला में पहुचकर विधिविधान से गौवर्धन पूजा की गई। एवं गायो को भोजन कराया गया। इस अवसर विधायक श्री शाह ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम सभी को पुरातन परंपराओं को संरक्षित करते हुए गौ सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने गौ संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए जिलेवासियों से इस दिशा में सहयोग की अपील की।