Singrauli News: Shri Shri Vishwakarma Puja was celebrated with great enthusiasm in NTPC-Vindhyachal
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में हर्षोल्लाष के साथ श्री श्री विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। इस अवसर पर अनेक विभागों/अनुभागों द्वारा अपने अपने विभाग में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। हर वर्ष विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन वास्तुकला और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है। इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है।
कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा एवं सभी वरिष्ठ अधिकारीगण सामूहिक रूप से नगर अनुरक्षण विभाग के पुजा में सम्मिलित हुये। साथ ही कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा अन्य सभी महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष प्लांट क्षेत्र मे लगाए गए बीएमडी विभाग में स्टेज-2 वर्कशॉप एवं सीटी-1 एरिया, प्रचालन विभाग में स्टेज-1 सर्विस बिल्डिंग, डी एम प्लांट, सेंट्रल वर्कशॉप, ईएमडी वर्कशॉप, स्टेज-4 सर्विस बिल्डिंग, सीएचपी न्यू कोल भवन, एमजीआर वर्कशॉप एवं ऐश हैंडिलिंग स्टेज-2 सिलो के पूजा-पंडालों में आयोजित होने वाले समारोहों मे हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ काफी संख्या में सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारी एवं श्रमिक बंधुओं नें प्रसाद का आनंद उठाया।