Singrauli News: Quiz competition organized on 3rd April
Singrauli News : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता हेतु ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 3 अप्रैल 2024 को किया जायेगा। प्रतियोगिता में जिले के किसी भी आयु,वर्ग का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी प्रातः 10:0 बजे से शाम 5:00 के मध्य अपनी सुविधा अनुसार दिए गए लिंक अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से कभी भी सम्मिलित हो सकते हैं। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 तथा तृतीय पुरस्कार रू.1000 एवं अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागीय गूगल लिक https://form-timer.com/start/94720f79 के माध्यम से क्वीज प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।