Trending Now

Singrauli News: परिवहन विभाग द्वारा नियमित रूप से जारी है जन जागरूकता अभियान

Rama Posted on: 2025-03-10 11:01:00 Viewer: 293 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: परिवहन विभाग द्वारा नियमित रूप से जारी है जन जागरूकता अभियान Singrauli News: Public awareness campaign is regularly carried out by the Transport Department

वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 2000 का राजस्व बसूला गया

Singrauli News: परिवहन विभाग सिंगरौली द्वारा नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान जारी है अभियान का एक ही लक्ष्य है कैसे दुर्घटनाओं से मुक्ति मिल सके इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 10.03.25 का विषय रखा गया है वाहन स्वामी और चालक कैसे सतर्कता और सुरक्षा के साथ बस का परिवहन करें। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ एवं चेक पॉइंट्स प्रभारी अनिमेष जैन की संयुक्त टीम ने यात्री बसों में जांच पश्चात कार्यवाही की है।

वाहन स्वामियों को दी गई समझाइस
यात्री बसों में सुधार सुझाव सहयोग का फार्मूला लागू किया गया है बस ऑपरेटर को नियम से चलने हेतु प्रोत्साहित किया गया उदाहरण स्वरूप पात्रता से अधिक सवारी ना बैठे और न बैठने दें, वैध किराया से ज्यादा किराया न लें और किराया सूची बसों में चस्पा करें, बस चालक वाहन चलाते समय हस्थचलित यंत्र का उपयोग न करें जैसे मोबाइल रेडियो या अन्य उपकरण, बस में आपातकालीन खिड़की दरवाजे में सुधार करें जिससे सही समय में उपयोग किया जा सके। बस में प्रथम उपचार पेटी एवं अग्नि सामान यंत्र निश्चित रखें, बस ऑपरेटर बस की छत खिड़की दरवाजे दुरुस्त रखें, बस की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर बस की लाइट टायर ब्रेक मैकेनिक से सुधार करवाते रहें, और सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है कि यात्री बस स्वामी ध्यान दें बस चालक लाइसेंस धारी उत्कृष्ट व्यक्ति से ही बस चलाएं क्योंकि बस चालक परिवहन करते समय उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक होनी चाहिए शराब का सेवन कर खतरनाक हालत में बाहन ना चलाएं।

वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख 2000 का राजस्व बसूला गया
प्रभारी अनिमेष जैन ने बताया कि नियम विरुद्ध यात्री बस और माल वाहक गाड़ियों में सख्त कार्रवाई कर व्यापक पैमाने में शासकीय राजस्व एकत्रित किया गया है उन्होंने बताया कि लगभग 3 लाख 2000 रूपये राजस्व बसूला गया। कुछ मालवाहकों को सुरक्षार्त थाना में खड़ा कर दिया गया है जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि बहुत जल्द उड़न दस्ता दल को पोओएस मशीन, पोर्टेबल बीइंग मशीन, स्पीड ट्रैक्टर बॉडी बियर कैमरा, थिथ इन लाइजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे पूर्ण पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ विभाग कम कर सके और छवि में सुधार लाया जा सके।

प्रभारी अनिमेष जैन ने आज कोयला मोड, कन्वेयर बेल्ट के आसपास चेकिंग के दौरान जो गाड़ियां डैमेज हालत में परिवहन करते पाई गई उनके विरुद्ध चलने कार्रवाई भी की गई चेकिंग अभियान से बौखलाये बस ऑपरेटर एवं मालवाहक स्वामियों ने नाराजगी जताई उन्होंने बोला कि ऑनलाइन चालान या कोर्ट चालान दे मैन्युअल चालान नहीं चाहिए।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall