Singrauli News: Police seized a pickup vehicle along with a container full of books
Singrauli News : सिंगरौली। किताबों से भरा कंटेनर सहित पिकअप वाहन को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है। दोनों वाहनों को थाने में खड़ा कराते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया गया है कि शासकीय स्कूलों की किताबें वाहनों में भरी हैं। पुलिस ने चितरंगी बीआरसी व पिपरवान स्कूल के एक शिक्षक की संलिप्तता बताई है। यह किताबें कबाड़ियों के पास बिक्री की जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई पूरा होने के बाद इस मामले में कुछ और नामों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल अभी तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू किया है। किताबें कहां से लाई जा रही थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।