Singrauli News :  पुलिस का बड़ा खुलासा, 7 आरोपियों सहित लाखो का मशरूका बरामद

Rama Posted on: 2024-09-01 16:56:00 Viewer: 142 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News :  पुलिस का बड़ा खुलासा, 7 आरोपियों सहित लाखो का मशरूका बरामद Singrauli News: Police's big revelation, Mashrooka worth lakhs recovered from 7 accused

Singrauli News : जिसे में बढ़ रही चोरियों के मद्देनजर सिंगरौली पुलिस चोरों के प्रति लगाम लगाने में लगी हुई है। आये दिन हो रही चाेरियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बना इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली एवं एस.डी.ओ.पी देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में उपनिरी. मनोज सिंह, थाना सरई ‌द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ चोरी के 04 प्रकरणो में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई सामग्री को बरामद कर लिया गया है।

जाने पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं सतत् निगरानी में उपनिरी. मनोज सिंह प्रभारी थाना सरई के नेतृत्व में अज्ञात चोर एवं चोरी गया मशरुका बरामद के लिये लगातार टीम गठित कर जगह- जगह दबिश दी गयी इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया कि कमलेश गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर थाना बरगवां जिला सिगरौली का ग्राम बरोखड़ में कबाड़ की दुकान किया है तथा चोरी का सामान खरीदता है। संदेही कमलेश गुप्ता की पता तलाश कर अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम बडोखर में कबाड की दुकान किया हूं। ग्राम गन्नई के राजबली साकेत से मेरी अच्छी जान पहचान है। राजबली साकेत थाना सरई एवं चौकी क्षेत्र के चोरी योग्य सामानों का लोकेशन मुझे देता है, तब मैं व मेरे साथ काम करने वाले लडके (1) बुद्ध बियार पिता रामकृपाल बियार (2) प्रकाशचंद पाल पिता श्यामलाल पाल (3) आनंद कुमार पाल पिता सिपाही लाल पाल (4) बाबूजी कुमार साकेत पिता संतराम साकेत (5) अच्छेलाल साकेत पिता रामनरेश साकेत (6) दिलीप कुमार पाल नंदलाल पाल सभी निवासी ग्राम बडोखर एवं (7) राजबली साकेत ग्राम गन्नई के साथ दिनांक 29/07/204 को ग्राम ठरकठेला गांव में बन रहे पानी की टंकी से निर्माण में लगने वाला लोहे का सामान व दिनांक 03/08/2024 को ग्राम झुण्डिहवा से बिजली तार की चोरी करीबन 2500 व दिनांक 29/08/2024 के दरमियानी रात में ग्राम महरेल के निर्माणाधीन पानी की टंकी में टंकी बनने में लगने वाला लोहे के पाइप तथा करीबन दो माह पहले रात में ग्राम गन्नई से बिजली के खम्भों से बिजली का तार काट कर ले गये थे। इस प्रकार आरोपी कमलेश गुप्ता द्वारा मिली जानकारी से साथी आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है एवं चोरी गये मशरुका को बरामद कर लिया गया ।

चोरों से पुलिस ने ये सामान किया जब्त
(1) अपराध क्रं. 797/24 में जप्त सामगी का विवरण 250 मीटर रेबिट कंडक्टर कीमती 800, (2) अपराध क्रमांक 828/24- तार 300 मीटर कीमती 2300/- रूपये, (3) अपराध क्रमांक 876/24 में जप्त साम्रगी का विवरण स्टील बायलर लोहे का 10 नग, बर्टीकल लोहा के 200 नग, बेसिग लोहे के 90 लग, यू हेड के 100 लोहे के, यूनिबसल जैक लोहे का 110 नग, गलैण्डर- 01 नग कीमती 60000/- रूपये (4) 878/2024 - वाकवे जाली लंबबाई 2200 का 10 नग, वाकवे जाली लंबाई 1500 का 08 नग, वर्टिकल लंबाई 2000 का 13 नग, बेंसिग लंबाई 1100 का 27 नग, क्यूबमोल्ड 05 नग, प्लेट लंबाई 1200, 600 का 10 नग, प्लेट 300, 1500 का 12 नग, प्लेट 250, 1200 का 10 नग, प्लेट 250, 1800 का 06 नग, तगाड़ी 09 नग, फंटी 02 नग, जी.आई. तार 20 केजी, एईडी लाइट 01 नग, केवल 30 मीटर ग्लेन्डर मशीन 01 नग, सरिया रिंग 170, 240 का 250 नग, वाकवे जाली लंबाई 1100 का नग यू हेड 16 नग कीमती 200000/- इसके अतिरिक्त एक पिकअप वाहन कीमती 400000/- जप्त किया गया।

7 हुए गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
बुद्ध बियार पिता रामकृपाल बियार प्रकाशचंद पाल पिता श्यामलाल पाल,आनंद कुमार पाल पिता सिपाही लाल पाल, बाबूजी कुमार साकेत पिता संतराम साकेत, अच्छेलाल साकेत पिता रामनरेश साकेत, दिलीप कुमार पाल नंदलाल पाल सभी निवासी ग्राम बडोखर थाना बरगवां एवं दिलीप कुमार पाल पिता नंदलाल पाल ग्राम गन्नई थाना सरई जिला सिगरौली शामिल हैं एवं अन्य 2 आरोपी जिसमें राजबली पिता रामसुमेरस साकेत एवं पिंटू वियार फरार बताये जाते हैं।

इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
सराहनीय भूमिकाः उपनिरीक्षक मनोज सिह टू.आई.सी. थाना सरई, उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिह थाना सरई. उपनिरीक्षक सुरज सिह पुलिस चौकी प्रभारी बरका, सहायक उपनिरीक्षक उपेन्द्र भदौरिया थाना सरई, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति, सउनि पुष्पागिरी, प्रधान आरक्षक 431 आशीष त्रिपाठी थाना सरई, प्रधान आरक्षक 304 दिलेन्द्र यादव थाना सरई, प्रधान आरक्षक 483 नीरज सिह, प्रधान आरक्षक 39 हरिभजन सिह थाना सरई, प्रधान आरक्षक विजय तिवारी, आरक्षक 782 धीरज कुमार, आरक्षक 162 सदन कुमार, आरक्षक 40 अशोक यादव, प्रधान आरक्षक 274 कैलाश सिह, आरक्षक 604 बबलू यादव, आरक्षक 708 रिकू धाकड़, आरक्षक 515 धन सिह डाबर, आरक्षक तेजभान सिह, आरक्षक 586 लोकेन्द्र सिंह, आरक्षक मनीष महिला आरक्षक 777 किरण मवासे की सराहनीय भूमिका रही है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall