Trending Now

Singrauli News : 06 माह से फरार अनैतिक कार्य के आरोपी को बैंगलौर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rama Posted on: 2024-10-01 11:00:00 Viewer: 78 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : 06 माह से फरार अनैतिक कार्य के आरोपी को बैंगलौर से पुलिस ने किया गिरफ्तार Singrauli News: Police arrested the accused of immoral activities who was absconding for 06 months from Bangalore

Singrauli News : मिली जानकरी के अनुसार दिनांक 09-042024 को फरियादी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07-04-2024 को मेरी लड़की को आरोपी शिवा स्पीपर निवासी नेहरू बस्ती दुद्धीचुआ थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० बहला फुसलाकर भगा ले गया है, रिपोर्ट पर अप.क्र. -285/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना गुमशुदा एवं आरोपी की पता तलास की गई दौरान पता तलास पता चला चला कि गुमशुदा लड़की अपने घर आ गयी है, जिसे दिनांक 15.05.2024 को दस्तयाब किया गया, जिसका धारा 164 जा०फौ० के तहत कथन माननीय न्यायालय के समक्ष कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि शिवा स्वीपर निवासी अलंकार भवन के पीछे से०बी० दुद्धीचुआ द्वारा दिनांक 07-04-24 को मुझे बहला फुसलाकर भगा ले गया था, तथा पत्नी बनाकर रखा था, और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया था। जिस पर प्रकरण में धारा 366,376(3),376(2), भादवि 05 (1,6) पाक्सो एक्ट बढाई गयी है, जिसकी दस्तयाबी की जाकर परिजनो को दिनांक 15.05.2024 को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रकरण के आरोपी की लगातार तलास करते रहे लेकिन कोई पता नही चल रहा था, दिनांक 28.09.2024 को सूचना मिली कि बैंगलौर में किसी प्रायवेट कम्पनी में काम कर रहा है, जिसे टीम द्वारा बैंगलौर पहुंचकर पकडा गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड़ में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

सराहनिय भूमिका - चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि आर०एस० सिंह, सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, सुनील मिश्रा, आर०-दीपक यादव, अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall