Singrauli News: Parts of parked Poklane machine recovered from junk shop, accused junk operator arrested
खड़ी मशीन को काटने वाले चोरों की तलाश में जुटी मोरवा पुलिस
Singrauli News: बीते दिनों मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा नाला स्थित चमरखोह में बंद पड़े क्रेशर के पास खड़ी एक पोकलेन मशीन का बूम चोरों ने काट लिया था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात करते हुए चोरी गया माल एक कबाड़ दुकान से बरामद कर लिया, इसके बाद कबाड़ व्यवसायी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है वही बूम काटकर बेचने वाले चोरों की तलाश में मोरवा पुलिस जुटी है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को फरियादी रामअवतार शर्मा निवासी भूसा मोड ने मोरवा थाना आकर सूचना दी कि उनका चमरखोह परेवा नाला के पास क्रेशर है जो एक पहाडी पर है और इस समय बंद है। जिसमें पुरानी पोकलेन मशीन खडी थी जिसका चोरो द्वारा बूम काटकर ले जाया गया है। जिसपर थाना प्रभारी मोरवा यू.पी.सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के दिशानिर्देशन एवं एसडीओपी के. के. पाण्डेय की सतत निगरानी में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अप.क्र. 81/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर चोरो की तलाश की जाने लगी।
मामले की तफ्तीश के दौरान थाना प्रभारी मोरवा यू.पी. सिंह को सूचना मिली की चटका तिराहा के पास एक व्यक्ति ने कबाड खोली है, जो प्लास्टिक के सामान के साथ दुकान साथ चोरी छुपे चोरी का सामान भी खरीद रहा है। जिसपर कबाड व्यवसाई श्याम सुन्दर राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 10 चिरपुरा रोड मुरैना हाल चटका नाला को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जिसने अपराध करना कबूल किया जिसके पास से चोरी का टुकडो में बटा बूम (पोकलेन मशीन) बरामद किया गया। साथ ही चोरी का सामान ढोने में प्रयुक्त पिकप वाहन भी जप्त कर थाने लाया गया है। शेष अन्य आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए मोरवा पुलिस प्रयास में लगी है। कबाड व्यवसाई श्याम सुन्दर राठौर निवासी मुरैना के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. एनपी तिवारी, सउनि डीएन सिंह, प्रआर अर्जुन सिंह, संजय परिहार, पतरंग सिंह, आर. दशरथ मांझी, सुरेश परस्ते शामिल थे।