Singrauli News: NTPC Vindhyachal's team Pragati Chakra and "Rasayanam" won gold medal in Quality Concept Convention
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल की एलक्यूसी टीम प्रगति चक्र ने चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (सीसीक्यूसी) 2024 में अपनी उत्कृष्ट केस स्टडी प्रस्तुति के लिए प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड जीता है। क्यूएफसीआई दुर्गापुर चैप्टर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गुवाहाटी में हुआ, जहां प्रगति चक्र ने मूल्यांकनकर्ताओं को उनके अभिनव दृष्टिकोण और गुणवत्ता प्रबंधन में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता से प्रभावित किया। श्री विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रगति चक्र टीम में सदस्य राजेंद्र मीना, पवन कुमार, अजय कुमार गौतम और रवि भारंग शामिल रहे।
साथ ही एनटीपीसी विंध्याचल की एलक्यूसी टीम “रसायनम” को 8वें वार्षिक चैप्टर कन्वेंशन CCQC 2024 (QCFI - हैदराबाद चैप्टर) में “हाई टर्बीडीटी प्रॉबलम ऑफ क्लेरिफाइड वॉटर एट पीटी प्लांट स्टेज-II” में अपनी उत्कृष्ट केस स्टडी प्रस्तुति के लिए प्रतिष्ठित गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त NQCC 2024- कनिहा में पोस्टर प्रतियोगिता के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा एसोसिएट वर्क्स के बीच गुणवत्ता पहल को बढ़ावा देने के लिए प्रथम रैंक एवं नॉलेज टेस्ट में भी प्रथम रैंक प्राप्त हुआ। योगेश कुमार के नेतृत्व में रसायनम टीम में फेसिलिटेटर डॉ. विपिन कुमार उपाध्याय, सदस्य-डॉ. सुपर्णा पॉल, सुश्री काजल गजानन अंबेडकर और प्रदीप कुमार शाह शामिल रहे।
इस सम्मेलन में उनकी सफलता सभी स्तरों पर गुणवत्ता सुधार और परिचालन उत्कृष्टता में एनटीपीसी विंध्याचल के समर्पण और सहयोगात्मक भावना को उजागर करती है। कार्यकरी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने टीम विंध्याचल को बधाई दी एवं विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी सभी के संयुक्त प्रयासों से एनटीपीसी विंध्याचल भविष्य में हर क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित करती रहेगी।