Singrauli News : NTPC Vindhyachal awarded for outstanding work in CSR and Sustainability
राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
Singrauli News : एनटीपीसी विंध्याचल को 20 सितंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित इंडिया सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप कांग्रेस एंड अवार्ड्स के 10वें संस्करण में अपने लर्निंग एंड एजुकेशन प्रोग्राम के लिए सीएसआर और स्थिरता में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विश्व स्थिरता संगठन द्वारा प्रदान किया गया, जिसे एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से कार्यकारी (सीएसआर) निखिल जायसवाल ने प्राप्त किया। एनटीपीसी विंध्याचल की यह उपलब्धि न केवल उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि शिक्षा और स्थिरता के क्षेत्र में उनके योगदान की भी पुष्टि करती है।
कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर मिले इन पुरस्कारों पर सीएसआर की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है और यह पुरस्कार हमारी स्वर्णिम विद्युत यात्रा मे एक
और रत्न जड़ने का काम करेगी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि टीम विंध्याचल भविष्य मे भी इस प्रथा को जारी रखेगी और एनटीपीसी की ब्रांड इमेज को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।