Trending Now

Singrauli News: रंग-बिरंगे फूलों से सजा एनटीपीसी विंध्याचल का नेताजी सुभाष चन्द्र

Rama Posted on: 2025-02-11 11:11:00 Viewer: 37 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: रंग-बिरंगे फूलों से सजा एनटीपीसी विंध्याचल का नेताजी सुभाष चन्द्र Singrauli News: Netaji Subhash Chandra of NTPC Vindhyachal decorated with colorful flowers

बोस लेक पार्क आयोजित की गई फूल-फल एवं सब्जी की प्रदर्शनी

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के नगर अनुरक्षण विभाग द्वारा परियोजना के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क में फूल-फल एवं सब्जी की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार मौजूद रहें। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ बीसी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम) ए जे राजकुमार के अतिरिक्त परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी एवं सुहासिनी संघ की सदस्याएं मौजूद रहीं।

इस प्रदर्शनी में अलग-अलग फूलों, सब्जियों एवं बोनसाई सहित रंगोली की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमे परियोजना वासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। फूलों की विभिन्न क़िस्मों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान विभिन्न प्रकार के फलों का भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गए फूलों-फलों एवं सब्जियों का अवलोकन मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान निर्णायक
मण्डल द्वारा भ्रमण कर इसका जायजा लिया और इस आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परियोजना क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कर रहे 02 दर्जन से अधिक मालियों एवं विभिन्न श्रेणियों में चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मालविका अवस्थी, वरिष्ठ प्रबन्धक (ओ&एम- सिविल) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, श्रीमती पाला मैडम एवं श्रीमती शिल्पा कोहली द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई।

ये रहे विभिन्न श्रेणियों में विजेता
पुष्प एवं फूल प्रदर्शनी में रंगोली प्रतियोगिता में स्मृति मिश्रा को प्रथम, अनुपमा कुमारी को द्वितीय, माधवी बन्तु एवं अर्चना पराते को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। फलों की प्रदर्शनी में पपीता में उजामा अहमद प्रथम, अमरूद में शोभा तिवारी, केला में काजल देवांगन, नींबू में शोभा तिवारी, सीजनल फ्रूट्स में अरुण कुमार जैन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। सब्जियों की श्रेणी में गोभी में राहुल वर्मा, बैगन में अनामिका कुमारी, कौली फ्लावर में अरुण कुमार जैन, टमाटर में प्रतिमा महेंद्रा, गाजर में कल्पना जेठा, आलू में प्रशांत श्रीवास्तव, मटर में अरुण कुमार जैन तथा सीजिनल वेजीटेबल में अनामिका कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी कड़ी में बोनसाई में अनामिका कुमारी को प्रथम फादर जोबी जोसेफ को द्वितीय तथा रेखा वर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पाम एवं अर्नामेंटल श्रेणी में गिरीश कुमार सोनी को प्रथम, रश्मि को द्वितीय एवं दिव्या सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीजिनल फ्लावरींग में संगीता यादव को प्रथम अशोक यादव को द्वितीय एवं सनातन पाल को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall