Singrauli News : NCL paid tribute to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri on their birth anniversaries
सफ़ाई मित्रों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर टीम एनसीएल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम का किया समापन
Singrauli News : एबुधवार को एनसीएल परिवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, सीएमओएआई सचिव सर्वेश सिंह व एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी उपस्थित रहे l
अपने उद्बोधन में सीएमडी श्री साईराम ने जन्म जयंती के पवन अवसर पर दोनों राष्ट्रीय विभूतियों को नमन किया l साथ ही ‘सत्य और अहिंसा’ को सनातन परंपरा का प्रमुख स्तंभ बताते हुए बापू और शास्त्री जी के दिखाए मार्ग पर टीम एनसीएल को आगे बढ़ने का आवाहन किया l उन्होंने स्पेशल कैंपेन 4.0 के आलोक में टीम एनसीएल को पूरी तन्मयता से जुटने का आग्रह किया।
इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, निदेशकमंडल एवं जेसीसी सदस्यों ने सफाई मित्रों से रूबरू होकर समाज को स्वच्छ बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में 'एक पेड़ माँ के नाम' मुहिम के तहत एनसीएल मुख्यालय 'पंजरेह भवन' प्रांगण में पौधरोपण कर सतत खनन व हरित पर्यावरण का संदेश भी दिया गया। गौरतलब है कि एनसीएल की सभी इकाइयों एवं परियोजनाओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई।