Singrauli News: Mada Police arrested Adani for Safe Click Cyber ??Internet Security
पावर बंधौरा के कर्मचारियों के साथ बैठक में आये स्थानीय लोगों को किया जागरूक
Singrauli News: साइबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों में सेफ क्लिक अभियान की शुरुआत की गई है ताकि सभी निडर होकर इंटरनेट का उपयोग कर सके यह विशेष जन जागरूकता 1 फरवरी से 11 फरवरी तक सैफर इंटरनेट डे तक चलेगा। सेफ क्लिक साइबर अपराध और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा नें अड़ानी पावर बंधौरा में सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारी एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर किया जागरूक वहीं थाना प्रभारी जागरुक करते हुए बताएं कि आपके मोबाइल में फ्रॉड नंबर आए उनके द्वारा अगर कहा जाए इस बटन को क्लिक करें तो बिल्कुल ऐसी गलती ना करें सावधानी बरतें नहीं तो आपके बैलेंस जीरो हो जाएंगे ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर नजदीकी पुलिस को सूचना दें जिससे आप साइबर सेल के ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा , निपेंद्र सिंह अदानी पावर बंधौरा के कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण रहे मौजूद।