Singrauli News: Leopard and pig died after coming under 11 thousand KV wire
Singrauli News Today: 11 हजार केवी तार के टूटने से एक तेंदुआ व एक सुअर चपेट में आ गये। जहां दोनों जंगली जानवरों की मौत हो गयी। यह घटना वन परिक्षेत्र बरगवां के मझौली की है। जानकारी के मुताबिक मझौली गांव के समीप 11 हजार केवी का तार टूटकर गिर पड़ा था। जिसमें दो जंगली जानवर तेंदुआ व सुअर चपेट में आ गये। जिसमें दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना वन अधिकारियों को दी गयी है। जिसकी पुष्टि बरगवां वन परिक्षेत्र के रेंजर रविशेखर सिंह ने किया है।