Trending Now

Singrauli News: 25 ग्राम स्मैक के साथ कोतवाली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ़्तार

Rama Posted on: 2024-04-26 13:03:00 Viewer: 162 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: 25 ग्राम स्मैक के साथ कोतवाली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ़्तार Singrauli News: Kotwali police arrested smuggler with 25 grams of smack.

 

Singrauli Smuggler with smack : सिंगरौली। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने गनियारी के बीजपुर मार्ग स्वागत गेट के पास घेराबंदी कर एक स्मैक तस्कर के कब्जे से तकरीबन 25 ग्राम कीमत करीब 2.5 लाख रूपये का स्मैक हेरोइन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई कोतवाली टीआई सुधेश तिवारी एवं उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन किया है।

कोतवाल बैढऩ टीआई सुधेश तिवारी ने इस संबंध में बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नवजीवन बिहार का सूरज कुमार शाह गनियारी मे बीजपुर रोड स्वागत गेट के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री करने के लिये ग्राहक के इन्तजार मे खड़ा है। जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जा सकता है। सूचना की तस्दीकी के लिए कोतवाली पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान गनियारी- बीजपुर रोड स्वागत गेट पास पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति स्वागत गेट के पास खड़ा दिखा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूरा नाम-पता पूछा गया तो वह अपना नाम सूरज कुमार शाह पिता रतिलाल शाह उम्र 22 वर्ष निवासी सेक्टर नंबर 3 नवजीवन बिहार थाना विंध्यनगर का होना बताया।

इस दौरान स्मैक तस्कर सूरज की तलाशी ली गयी तो आरोपी के शर्ट के जेब मे एक पारदर्शी पन्नी में मादक पदार्थ हेरोइन जैसा पदार्थ मिला बरामद शुदा हेरोइन के संबंध में आरोपी सूरज कुमार शाह से पूछताछ की गई। जहां उसने उक्त मादक पदार्थ हेरोइन को यूपी सोनभद्र के बीजपुर से एक अज्ञात व्यक्ति से बिक्री करने के लिये लेकर आना बताया। पुलिस ने जप्त इलेक्ट्रानिक तौल मशीन से बरामद मादक पदार्थ हेरोईन को तौल करने पर हेरोइन का वजन 25 ग्राम पाया गया और आरोपी के से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी सूरज शाह के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। टीआई के अनुसार आरोपी से पूंछताछ में तस्करों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सुधेश तिवारी, एसआई शिवकुमार दुबे, सउनि विनोद मिश्रा, प्रआर रामकृष्ण बागरी, आर संजू धुर्वे, आर टुम्मन पन्द्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall